Asur Season 3 new Update

Asur Season 3 new Update

Asur Season 3 new Update:वेब सीरीज की जब बात की जाती है तो सबसे पहले इसमें कुछ गिनी गिनी चुनि वेबसिरिज हमारी आँखों के सामने आजाती है इनमे से एक है असुर। असुर का जब सीजन १ आया था तब इस सीजन को बहुत पपोलेरटी मिली थी ।

इसके बाद असुर का सीजन २ आया और इसने भी ott पर आग लगा दी। अब हम सब को बहुत बेसब्री से इतंज़ार है असुर के सीजन ३ की। आज हम अपने इस आर्टिकल में जानते है के सीजन ३ कब तक आने वाला है।

असुर फिल्म के डायरेक्टर का नाम है oni sen और oni का जापानी भाषा में मतलब होता है असुर। असुर एक ऐसा शो है जिसने मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस क्राइम इन सब को मिलाकर एक ऐसा टच दिया जिसको देख कर हिंदुस्तान की जनता पागल होगयी।

और सभी दर्शको ने इसके दोनों सीजन को भर-बार कर अपना प्यार दिया। असुर का पहला सीजन vot पर रिलीज़ किया गया था और दूसरे सीजन को जिओ सिनेमा पर। अब इसके तीसरे सीजन को लेकर कुछ अपडेट निकल कर आरहा है।

खबर ये है के असुर की सीजन ३ की कहानी पर काम किया जा रहा है मतलब के इसकी कहानी काफी हद तक कम्प्लीट कर ली गयी है। सीजन २ के खतम होने के बाद मेकर के पास इसके तीसरे सीजन के लिए कोई प्रॉपर कहानी नहीं थी।

मेकर के पास थीम थी आइडिया था पर आगे की स्टोरी समझ नहीं आरही है खबरों की माने तो अब इसकी नयी स्टोरी और स्क्रीन प्ले पर काम शुरू कर दिया गया है। एक नए तरीके से असुर की कहानी को लिखा जा रहा है जो इस बार और भी ज़ादा एंगेजिंग होने वाली है। अगर इसकी शूटिंग की बात की जाये तो उसमे अभी टाइम लगेगा 2025 के मिड में असुर की शूटिंग स्टार्ट कर दी जाये गी हो सकता है के इसकी रिलीजिंग डेट 2026 तक चली जाए।

ह्यूमन इमोशन और एडवांस टेक्नोलॉजी का मिक्सअप है ये कोरियन फिल्म

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment