Ashubh Vivaah Review Hindi:“अशुभ विवाह” नाम की बंगाली सीरीज को अब हिंदी में डब करके प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया गया है। वैसे तो बहुत से लोग इस सीरीज के बारे में नहीं जानते होंगे, पर मैंने जब यह सीरीज देखी तो यह छिपी हुई मास्टरपीस निकली। सीरीज दिमाग घुमाने वाली है। शो में टोटल 6 एपिसोड हैं और सभी एपिसोड की लेंथ लगभग बीस से पच्चीस मिनट के आसपास की है।
कहानी
कहानी देबी नाम की एक लड़की पर आधारित है। देबी एक गरीब परिवार में पली-बड़ी है, पर देबी की शादी एक बड़े परिवार में हो जाती है। जिस घर से देबी की शादी होती है, वह एक बड़ा परिवार है, जहाँ इसके देवर, सास, ससुर हैं। देबी जब अपने ससुराल पहुँचती है, तब इसके साथ कुछ अजीब-सी चीज़ें होना शुरू हो जाती हैं।
इस घर में तो कुछ और ही चल रहा है। देबी के पति का चक्कर उसके छोटे भाई की पत्नी के साथ है। छोटा भाई बीच वाले भाई की पत्नी के साथ जुड़ा हुआ है। हद तो तब होती है जब देबी का ससुर का चक्कर भी इसी घर की बहू के साथ चल रहा है। इस घर में कोई भी लड़की या लड़का किसी के साथ भी लगा हुआ है बिना लोक-लाज के डर से। जिसकी जो मर्जी है, वो कर रहा है।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब देबी के पति की मौत हो जाती है। अब ये हत्या है या आत्महत्या, आखिर मारने वाला कौन है, इन सब बातों को जानने के लिए पुलिस इन्वेस्टिगेशन शुरू होती है। इस इन्वेस्टिगेशन में जो-जो चीज़ें हमारे सामने निकलकर आती हैं, वो दिमाग को हिला देने वाली हैं। देबी को हमेशा से ऐसा लगता है कि वो इस घर में पहले से रह रही है,पर वो तो अभी-अभी शादी करके इस घर में आई है। इसके लिए तो यह घर बिल्कुल नया है।
इस घर के हर एक सदस्य के कोई-न-कोई राज़ हैं।अब ये मर्डर करने वाला कौन है और देबी को ऐसा क्यों लगता है कि वो इस घर में बरसों से रह रही है, ये सब जानने के लिए आपको ये शो देखना होगा।
पॉजिटिव पॉइंट
फिल्म के अंदर का हर एक किरदार अपने अंदर एक सस्पेंस छिपाए हुए है, जिसमें से बीच वाले बेटे की पत्नी के बारे में जब पता लगता है, वो होश उड़ाने वाला है। कहानी की सबसे अच्छी बात ये है कि यह बिल्कुल भी प्रेडिक्टेबल नहीं है।
कभी लगेगा कि मर्डर करने वाला ये है, तो कभी एक पल में लगता है के नहीं मर्डर किसी और ने किया है।मुझे इस सीरीज से थोड़ी-सी भी आशा नहीं थी, पर जो थ्रिलर यहाँ देखने को मिला, उसे देखकर एक शानदार अनुभव होता है। सीरीज का क्लाइमेक्स ज़बरदस्त ढंग से दर्शाया गया है।
निष्कर्ष
अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर सीरीज देखना पसंद है, तब आप इस सीरीज को एक बार टाइम पास के लिए देख सकते हैं। “अशुभ विवाह” को IMDb की ओर से 10 में से 7.5 के आसपास रेटिंग मिली है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते हैं पाँच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE
कोर्ट स्टेट बनाम ए नोबॉडी हिंदी डब ओटीटी रिलीज
The Divorce Insurance Review:मस्ट वॉच,यूनिक कांसेप्ट,पहले कभी नहीं देखा होगा
Mouni Roy ट्रोलर्सबोले सर्जरी ने बिगाड़ दिया चेहरा मौनी रॉय एक बार फिर से बनी चर्चा का विषय