Ash Movie Review hindi:फ्लाइंग लोटस के निर्देशन में बनी अमेरिकन साइंस फिक्शन फिल्म को फाइनली प्राइम विडिओ पर रिलीज़ कर दिया गया है। कहानी रिया नाम की लड़की के इर्द गिर्द घूमती नज़र आती है जो अंतरिक्ष पर जाती है
शो की आई एम डी बी रेटिंग बहुत कम है ऐसा क्यूं है पता नहीं पर इस बात का पता ज़रूर है के जिस तरह से इस फिल्म को बनाया गया है,इसकी आई एम डी बी रेटिंग हाई होना चाहिए थी।आइये जानते है कैसी है यह फिल्म क्या आप इस वीकेंड पर इसे देख कर खुद का मनोरंजन कर सकते है, जानते है इस आर्टिकल की मदद से।
Ash (2025) रिव्यु
कहानी
यहां एक अंतरिक्ष यात्री रीया की कहानी को दिखाया गया है। जो अच्छी ज़िंदगी की खोज में एक नए प्लेनेट पर जाते है।कहाँनी में ट्विस्ट तब आता है जब रिया के क्रू मेंबर अचानक से गायब होने लग जाते है। उस प्लेनेट में ये समझ लीजिये के एलियन होते है।
रिया यह जानने में लग जाती है के उसके क्रू मेंबर को आखिर मारा किसने है और क्यों मारा है। अब क्या रिया पता लगा पाती है के जो उसके साथ उस प्लेनेट पर हो रहा है वो क्यों हो रहा है आखिर वो क्रिएचर लोगो को क्यों मार रहे है क्या वो वजह है कौन है यह एलीयन और इस प्लेनेट पर क्या कर रहे है यही सब जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी।
क्या है कहानी में ख़ास
सबसे अच्छी बात फिल्म की ये है के इसका रनिंग टाइम सिर्फ डेढ़ घंटे का है और यह डेढ़ घंटा कब निकल जाता है जिसका आपको अंदाज़ा भी नहीं रहता। दूसरी अच्छी बात एक और है के इसे हिंदी डबिंग के साथ पेश किया गया है और तीसरी जो अच्छी बात है वो ये है की यह फिल्म अपनी फैमली के साथ बैठ कर भी देखि जा सकती है।
कहानी में एडल्ट सीन तो नहीं है पर ब्रूटल सीन देखने को ज़रूर मिलेंगे। जहा खून खराबे से भरे चीड़ फाड़ वाले सीन की भरमार है,हो सके तो बच्चो को इससे दूर ही रक्खे तो अच्छा रहेगा।
फिल्म का जितना अच्छा कॉन्सेप्ट है,उससे अच्छा इसका एक्सिक्यूशन किया गया है।बात की जाये फिल्म के विजुवल,कलर ग्रेडिंग ,साउंड काफी शानदार कहा जा सकता है। थोड़ी बहुत कहानी को अगर बोले तो वो थोड़ी कमज़ोर है पर रिया जिस तरह से पता लगाती है के उसके क्रू के साथ क्या किया गया है वो देखना काफी इंट्रेस्टिंग रहता है।
निगेटिव पॉइंट
कहानी बहुत ज़ादा नयी है इस तरह की कहानी पहले भी कई फिल्मो में देखि जा चुकी है। वही किरदार से वह इमोशनली अटेचमेंट नहीं बना पाती जो बनना चाहिए था फिल्म का पहला हिस्सा थोड़ा स्लो है अगर आपको बुलेट ट्रेन की स्पीड वाली फिल्मे देखने का शौक है तो यहाँ थोड़ी बोरियत फील हो सकती है। यहां एक नार्मल कहानी में नार्मल सस्पेंस को पेश किया गया है।
निष्कर्ष
अगर आपको हॉरर फिल्मो के साथ एलीयन वाली फिल्मे देखना पसंद है तो ये समझे ये फिल्म आपके लिए ही बनी है। पूरी फिल्म आपका अच्छा टाइम पास कर सकती है। आखिर के आधे घंटे में कहानी थ्रिल और सस्पेंस से भर जाती है जिसे देख कर काफी मज़ा आता है। एक्टर की परफॉर्मेस ठीक है सीजीआई में थोड़ी कमी देखि जा सकती है पर इसे आसानी से इग्नोर भी किया जा सकता है। मेरी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है पांच में से तीन स्टार की रेटिंग।
READ MORE