Asaf Turkish Drama:सीधे-साधे, अपनी फैमिली के लिए जीने वाले बंदे की, झूठे क्राइम में फंसाने वाली कहानी

Asaf Turkish Drama Hindi Review

Asaf Turkish Drama Hindi Review:28 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर एक तुर्की ड्रामा सीरीज को रिलीज़ किया गया है जिसमें आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे पूरी कहानी जानने के लिए। इस शो को आप हिंदी डब में देख सकते है जिसकी हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है।

शो के मुख्य कलाकार है सिंहागीर सेहान,बुरचिन टेर्जिंयोंगलू,उइगर ओजेलिक,सादेत अक्सोय,सीमा केसिक,तायाँच अयायदिन,सेरा अरितुर्क,अहमत रिफत सुंगर आदि।असफ नाम के इस शो को ओजगुर ओनुरमे ने अपने निर्देशन में बनाया है।आइये जानते है शो कि कहानी कैसी है क्या आपको इस शो को अपना टाइम देना चाहिए?

शो कि कहानी –

इस शो की कहानी की शुरुआत बहुत ही सीरियस तरिके से होती है एक बहुत ही सीरियस रहने वाले असफ नाम के ऐसे आदमी से जिसकी फैमिली में उसकी वजह से पूरी तरह से उथल-पुथल मची हुई है।नौबत यहां तक की आ गई है कि असफ की वाइफ असफ के करैक्टर से रिलेटेड कुछ बातों की वजह से असफ से डिवोर्स लेना चाहती है।

असफ एक कैब ड्राइवर है जिसे अपने काम की वजह से ज्यादा कार को ड्राइव करना होता है और अपने इस काम को करते हुए एक दिन असफ एक ऐसे एक्सीडेंट में फंस जाता है जिसमें पीछे से आकर दूसरी गाड़ी उसकी गाड़ी को ठोक देती है लेकिन पूरी तरह से फंसता असफ ही है इसके बाद कहानी यहीं पर खत्म नहीं होती है बल्कि यहां से कहानी और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग मोड़ ले लेती है जब असफ एक के बाद एक और भी कई सारे क्राइम में फसता ही चला जाता है जिसमें से निकलना उसके लिए बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

आगे क्या होगा,क्या असफ की फैमिली बच पाएगी और जिन अलग-अलग क्राइम में वह फस चुका है क्या उनसे खुद को बेगुनाह साबित कर पाएगा? ये सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जो आपका नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर मिल जाएगा।

शो का ऐसा एंड जो आपने पहले नहीं देखा होगा –

इस तुर्की शो का एंड आपको एक दम अलग देखने को मिलेगा जिसमें मेकर्स ने बहुत ज़्यादा दिमाग़ का इस्तेमाल किया है। शो की एंडिंग आपको ऐसी देखने को मिलेगी जिसके बाद अगर मेकर्स इसका अगला पार्ट न बनाये तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा और अगर इसका अगला पार्ट बनाना चाहें तो आराम से कहानी को आगे बढ़ाया जा सकता है एक रिवेंज ड्रामा की तरह जिसमें विलेन के चारों ओर कहानी घूमती हुई बनाई जा सकती है।

Asaf Turkish Drama Hindi Review

PIC CREDIT X

फैमिली फ्रेंडली शो –

शो की कहानी हर तरह की वलगेरिटी से एक दम साफ है।कोई भी एडल्ट या फिर किसिंग सीन्स इसमें नहीं है लेकिन हाँ पहले ओर दुसरव एपिसोड में एक दो गलियां सुनने को मिलेंगी और फिर उसके बाद एपिसोड 4 में एक क्लब का सीन दिखाया गया है जिसे आपको थोड़ा सा एडजस्ट करना होगा। बाक़ी पूरी कहानी एक दम साफ सुथरी है।

क्यों देखना चाहिए यह शो?

दोस्तों अगर आपको थ्रिलर से भरे हुए सस्पेंस मिस्ट्री वाले ड्रामा देखना पसंद है तो आप एक बार इस शो को जरूर ट्राई करें जिसमें आपको हर एपीसोड में एक नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा। कैसे एक सीधा-साधा बंदा जो सीरियसली अपनी फैमिली के साथ अपनी लाइफ को इंजॉय कर रहा होता है एक के बाद एक क्राइम में फंसता चला जाता है जो उसने किये भी नहीं होते है।

अगर आपको इस तरह की मिस्ट्री और सस्पेंस के पन्ने सुलझाने में दिलचस्पी है तो ये शो आपके लिए ही बना है।जिस तरह एक ऑर्डिनरी इंसान की कहानी आपको देखने को मिलेगी किस तरह वह अपनी फैमिली और लाइफ में चल रहे स्ट्रगल के बीच खुद को फंसा हुआ पता है आप कहानी से पूरी तरह से इंगेज हो जाएंगे।

निष्कर्ष :

तुर्की भाषा में बना ये शो एक इंटरेस्टिंग शो है जिसे आप अगर देखना शुरू करेंगे तो लास्ट तक खुद को इस शो से बँधा हुआ पाएंगे। थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री से भरी कहानी है जिसमें आपको इंगेजिंग फैमिली ड्रामा भी देखने को मिलेगा। एक मां बाप और बेटे की कहानी भले ही बहुत फ्रेश नहीं है लेकिन आपको खुद से बांधने वाली है। शो को मेरी तरफ से 5 में से 3* की सेटिंग दी जाती है।

READ MORE

White Rose Movie:साइकोकिलर जो मरे हुए लोगों से करता है संभोग।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment