शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार बॉलीवुड में डंका बजा दिया। उस ड्रग्स केस के बाद सबने सोचा था बच्चा शायद संभल जाए, तो लो अब वो सीधे डायरेक्टर की कुर्सी पर कब्जा जमाने आया है। आर्यन की नई वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू कल रात लांच हुआ और पूरी इंडस्ट्री वहाँ जमा थी। SRK, गौरी और बॉबी देओल जैसे बड़े-बड़े सितारे वहाँ आर्यन का हौसला अफजाई करने पहुँचे।
मामला तब पलटा जब वायरल हुआ एक जबरदस्त वीडियो
इवेंट तो शानदार था लेकिन असल मस्ती तो एक वीडियो में आई। सोशल मीडिया पर एक क्लिप आग की तरह फैल गई। इसमें बॉबी देओल आर्यन से मिलने पहुँचे और उसे बड़े प्यार से गले लगाया। आर्यन का रिएक्शन देखकर लगा जैसे कोई रोबोट हो, चेहरे पर जरा सा भी भाव नहीं बिल्कुल स्टोन फेस, बस यही क्लिप लोगों को चुभ गई। इंटरनेट की दुनिया में तूफान आ गया और लोगों ने आर्यन को खूब घुनना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर जमकर चली लोगों की जुबान
अब जब वीडियो वायरल हुई तो जनता का कमेंट करना तो बनता था लोगों ने कहा “अरे भाई, बॉबी जैसे सीनियर आर्टिस्ट आपसे गले मिल रहे हैं, थोड़ा तो रिस्पॉन्ड करो” कोई बोला “इस लड़के में तो अपना कोई पर्सनाल्टी ही नहीं है, सब कुछ पापा की नकल है” किसी ने ‘Nepo kid’ वाली बात छेड़ दी, तो किसी ने सीधे कह दिया “कितना ऐटिटूड है यार, ऐसे बिहैव कर रहा है जैसे इंडस्ट्री का बादशाह हो”।
हो सकता है लड़का नर्वस हो, जज करने से पहले ज़रा रुकिए
एक पल के लिए सोचो लड़का अभी नया-नया है। उसके ऊपर पूरी दुनिया की नजर है। हो सकता है वो उस मोमेंट में नर्वस और घबराया हुआ हो, या शर्मा रहा हो। उसने एक बड़ा केस झेला है और अब अपनी मेहनत से कुछ करने की कोशिश कर रहा है। ये वेब सीरीज़ उसका पहली Project है, थोड़ा तो प्रेशर होगा ही। उसे जज करने से पहले उसके काम को तवज्जो देना चाहिए। अगर 18 सितंबर को Netflix पर उसकी सीरीज हिट हो गई, तो सारे विवाद अपने आप ही भूल जाएंगे। तब तक के लिए थोड़ा सब्र रक्खे और आर्यन खान को मौका दें।
READ MORE