आर्यन खान का बॉलीवुड डेब्यू… लेकिन एक्टर नहीं, डायरेक्टर बनकर!

The Bads of Bollywood

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने आखिरकार बॉलीवुड में डंका बजा दिया। उस ड्रग्स केस के बाद सबने सोचा था बच्चा शायद संभल जाए, तो लो अब वो सीधे डायरेक्टर की कुर्सी पर कब्जा जमाने आया है। आर्यन की नई वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू कल रात लांच हुआ और पूरी इंडस्ट्री वहाँ जमा थी। SRK, गौरी और बॉबी देओल जैसे बड़े-बड़े सितारे वहाँ आर्यन का हौसला अफजाई करने पहुँचे।

मामला तब पलटा जब वायरल हुआ एक जबरदस्त वीडियो

इवेंट तो शानदार था लेकिन असल मस्ती तो एक वीडियो में आई। सोशल मीडिया पर एक क्लिप आग की तरह फैल गई। इसमें बॉबी देओल आर्यन से मिलने पहुँचे और उसे बड़े प्यार से गले लगाया। आर्यन का रिएक्शन देखकर लगा जैसे कोई रोबोट हो, चेहरे पर जरा सा भी भाव नहीं बिल्कुल स्टोन फेस, बस यही क्लिप लोगों को चुभ गई। इंटरनेट की दुनिया में तूफान आ गया और लोगों ने आर्यन को खूब घुनना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर जमकर चली लोगों की जुबान

अब जब वीडियो वायरल हुई तो जनता का कमेंट करना तो बनता था लोगों ने कहा “अरे भाई, बॉबी जैसे सीनियर आर्टिस्ट आपसे गले मिल रहे हैं, थोड़ा तो रिस्पॉन्ड करो” कोई बोला “इस लड़के में तो अपना कोई पर्सनाल्टी ही नहीं है, सब कुछ पापा की नकल है” किसी ने ‘Nepo kid’ वाली बात छेड़ दी, तो किसी ने सीधे कह दिया “कितना ऐटिटूड है यार, ऐसे बिहैव कर रहा है जैसे इंडस्ट्री का बादशाह हो”।

हो सकता है लड़का नर्वस हो, जज करने से पहले ज़रा रुकिए

एक पल के लिए सोचो लड़का अभी नया-नया है। उसके ऊपर पूरी दुनिया की नजर है। हो सकता है वो उस मोमेंट में नर्वस और घबराया हुआ हो, या शर्मा रहा हो। उसने एक बड़ा केस झेला है और अब अपनी मेहनत से कुछ करने की कोशिश कर रहा है। ये वेब सीरीज़ उसका पहली Project है, थोड़ा तो प्रेशर होगा ही। उसे जज करने से पहले उसके काम को तवज्जो देना चाहिए। अगर 18 सितंबर को Netflix पर उसकी सीरीज हिट हो गई, तो सारे विवाद अपने आप ही भूल जाएंगे। तब तक के लिए थोड़ा सब्र रक्खे और आर्यन खान को मौका दें।

READ MORE

धड़क २ नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज़

Stranger Things Season 5: जानिये 2500 करोड़ के बजट में बनने वाले स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 की रिलीजिंग स्ट्रेटजी

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post