शाहरुख के बेटे आर्यन खान अब डायरेक्टर बने, ‘द ब्रूड्स ऑफ बॉलीवुड’ का टीजर वायरल,गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी का शानदार रिएक्शन”

Aryan Khan GIRLFRIEND REACTION The Bads of Bollywood

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अब कैमरे के पीछे आ गए हैं, उनका पहला सीरीज़ ‘द बॉ*ड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ है इसे देख कर लोगों की नॉन-स्टॉप रिएक्शन्स आ रही हैं। आर्यन की र्यूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी भी बहुत इंप्रेस्ड है उन्होंने टीजर को अपने इंस्टा स्टोरीज़ पर शेयर किया और लिखा “अनस्टॉपेबल, अनमैच्ड और दुनिया का नंबर वन प्राउड तो छोटी बात है”

आर्यन ने भी उनकी स्टोरी रीशेयर की जो दिखाता है कि वह उसके सपोर्ट को कितना अप्रीशिएट करता है। पहले भी फरवरी में जब नेटफ्लिक्स ने इस शो को एनाउंस किया था तब लारिसा ने “थाट्स फायर” बोलकर प्रेज़ की थी और आर्यन को बीस्ट और जीनियस कहा था, उनकी ये पोस्ट इमोजीस से भरी हुई थी।

कौन है ये लारिसा बोनेसी?

लारिसा बोनेसी ब्राज़ील से आई मॉडल-एक्ट्रेस हैं, इनका जन्म 28 मार्च 1990 में हुआ था। भारत आने के बाद इन्होने कई हिंदी और तेलुगू फिल्मों में काम किया जैसे ‘देसी बॉयज़’ के सॉन्ग ‘सुबह होने ना दे’ में अक्षय और जॉन के साथ डांसर थी, साथ ही ‘गो गोआ गॉन’ में भी उनका एक छोटा रोल था और तेलुगू फिल्म ‘थिक्का’ के लीडरोल में नज़र आयी थी।

डेटिंग र्यूमर्स का सिलसिला

पिछले साल से फैंस अंदाज़े लगा रहे हैं की आर्यन ने लारिसा और उसकी मम्मी रेनाटा को इंस्टा पर फॉलो किया है और वह खान फैमिली को फॉलो करती है। न्यू ईयर 2025 की पार्टी में आर्यन और लारिसा एक साथ अन्य और कई सेलेब्स के साथ मुंबई में दिखे थे।

सीरीज़ के बारे में

बॉलीवुड की कैओटिक दुनिया पे ये फिक्शनल ड्रामेडी है, जिसे बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर आर्यन खान ने इसे क्रिएट और डायरेक्ट किया है। कास्ट में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहेर बंब्बा, मनोज पाहवा जैसे स्टार्स, प्लस SRK का कैमियो शामिल है। रिपोर्ट्स कहती हैं रणबीर, सलमान, रणवीर और करण जौहर भी इस शो में आ सकते हैं। कुल मिलाकर ट्रेलर रिलीज़ के बाद फैंस की एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर है।

READ MORE

This Week OTT Release August 18 to 24, जानिए कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर मचाएंगी धमाल

The Map That Leads to You: प्राइम वीडियो पर 20 अगस्त से शुरू होने वाला रोमांटिक ड्रामा शो

सरकटा, मुंज्या और भेड़िया के बाद अब तैयार हो जाइए “सर्वशक्तिशाली विलन” से मिलने के लिए

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts