Arshad warsi:बॉलीवुड के सर्किट यानि अरशद वारसी मनाने जा रहे है अपना 57वाँ जन्मदिन, इस मौके पर जानते है उनकी आगामी फिल्मों के बारे में

by Anam
Arshad warsi birthday and upcoming movies

Arshad warsi birthday and upcoming movies:अपनी दमदार प्रेजेंस,शानदार कॉमिक टाइमिंग और वर्सेटाइल एक्टिंग से जाने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी का जन्म 19 अप्रैल 1968 में मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस, जॉली एलएल बी,गोलमाल सीरीज और धमाल सीरीज जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बाते।

जॉली एलएलबी 3:

‘जौली एलएलबी’ फिल्म की तीसरी किस्त आने वाली है जिसमें अरशद वारसी एक बार फिर से अपने दमदार किरदार के साथ दर्शकों के सामने आयेंगे।एक बार फिर वह वकील जॉली जगदीश के किरदार में वापसी करेंगे और इस बार इस फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे।

फिल्म में कॉमेडी ,ड्रामा और सोशल इशूज का मिश्रण देखने को मिलने वाला है।इस फिल्म की खास बात है अक्षय और अरशद की जोड़ी जो दर्शकों को भरपूर मनोरंज का वादा करती है।फिल्म में अरशद वारसी और अक्षय कुमार के साथ हम कुरैशी,अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार शामिल है।यह फिल्म 19 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

धमाल 4:

धमाल फ्रेंचाइजी की धमाल 4 चौथी किस्त है जिसमें जबरदस्त कॉमेडी का डोज होगा पिछली फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंज किया।अब एक बार फिर से अरशद वारसी के साथ अजय देवगन, रितेश देशमुख जावेद जाफरी जैसी कलाकार नजर आएंगे।

पिछली फिल्मों में अरशद वारसी का जबरदस्त स्टाइल और शानदार कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीता था और एक बार फिर से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार आकर रहे है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बात करे रिलीज डेट की तो यह फिल्म 2025 के अंत या 2026 तक आने की संभावना है।

वेलकम टू द जंगल:

अहमद खान के निर्देशन में बनी ‘वेलकम टू द जंगल’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म जो वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है।फिल्म में अरशद वारसी के साथ अक्षय कुमार, संजय दत्त,दिशा पाटनी,जैकलिन फर्नांडिस,परेश रावल और जॉनी लीवर जैसे कलाकार शामिल है।फिल्म का पहला पार्ट साल 2007 में और दूसरा पार्ट साल 2015 में आया था जिसे दर्शकों ने खूब पसन्द किया और अब तीसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

घमासान:

घमासान फिल्म की कहानी एक पूर्वांचल के सूदखोरों और माफिया पर आधारित है जिसमें एक व्यक्ति फस जाता है।फिल्म के बारे में अधिक जानकारी तो निकल कर नहीं आई है पर इस फिल्म में अरशद वारसी एक अहम किरदार निभाते दिखेंगे।यह फिल्म उनके वर्सेटाइल एक्टिंग को और भी ज्यादा उजागर कर सकती है जहां वह कॉमेडी से हट के एक गंभीर किरदार निभाते दिख सकते है। फिल्म की रिलीज डेट की अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।

अरशद वारसी ने अपने अभिनय और मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है 2025 और 2026 में अरशद कई फिल्मों में आने वाले है उन्होंने अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है।

READ MORE

आमिर खान की सितारे ज़मीन पर इस दिन हो सकती है रिलीज।

Kriti Sanon Upcoming movies:कृति सेनन की झोली में है कई बॉलीवुड फिल्में

परेश रावल की फिल्म द ताज स्टोरी को मिला ये बड़ा अवॉर्ड।

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की तलाक क्या सच में होने वाला है ?

5/5 - (2 votes)

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now