कोई मिल गया जैसी, 9 साल पुरानी,12 एलियन वाली ये फिल्म देखिए बिल्कुल फ्री में

Arrival Hindi Dubbed Release youtube

Arrival Hindi Dubbed Release:1 सितंबर 2016 को अराइवल नाम की इस फिल्म का प्रीमियर वेनिस Venice फिल्म फेस्टिवल में किया गया था जिसके बाद इस साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म को, जिसका रनटाइम 1 घंटा 56 मिनट का है, यूनाइटेड स्टेट्स में पैरामाउंट पिक्चर्स के द्वारा 11 नवंबर 2016 को थीएट्रिकल रिलीज़ किया गया था।

साइंस फिक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म की कहानी इतनी ज़्यादा दमदार है जो आपको सालों तक ना भूलने वाला एक्सपीरियंस देगी।अगर आपको ऋतिक रोशन की कोई मिल गया फिल्म पसंद आई थी तो अराइवल भी आपकी फेवरेट फिल्मों में से एक होने वाली है। एलियन से जुड़ी इस फिल्म की कहानी को इतने ज़्यादा इंटरेस्टिंग वे में रिप्रेजेंट किया गया है

कि आप दूसरी दुनिया से आए एलियंस से भी पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएँगे।स्पेशली अराइवल फिल्म की मुख्य कलाकार एमी एडम्स (डॉक्टर लुईस बैंक्स) जिस तरह से एलियंस की भाषा को ट्रांसलेट करती हैं,लोगों को अपनी एक्टिंग का दीवाना बना दिया था।

video credit Lionsgate Play

हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का बजट और कलेक्शन:

9 साल पहले रिलीज़ हुई इस फिल्म को लोगों ने थिएटर्स पर खूब पसंद किया था। बात करें अगर इसके बजट और कलेक्शन की तो इसे 47 मिलियन डॉलर में बनाया गया था जिसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़कर 203.4 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। साल 2016 की तीन श्रेष्ठ फिल्म में से एक थी अराइवल जिसे कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था।

अराइवल मूवी कास्ट:

फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको जेरेमी रेनर, फॉरेस्ट व्हिटेकर, एमी एडम्स, माइकल स्टलबर्ग, अबिगैल पनिवोस्की, मार्क ओ ब्रायन, जेडिन मेलोन, जूलिया स्कारलेट डान, रसेल यूएन, फ्रैंक स्कॉर्पियन आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

अराइवल मूवी स्टोरी:

पूरी दुनिया में एलियंस के टॉपिक पर बनी यह एक बेस्ट फिल्म है जिसकी कहानी की शुरुआत मेन कैरेक्टर डॉ. लुईस बैंक्स से होती है जो एलियंस के यान में जाकर उनके साथ कम्युनिकेट करने की कोशिश करती है तभी एलियंस क्या आपको अलग-अलग फिगर देखने को मिलते हैं जिसमें एक एलियन के 7 पैर दिखाए जाते हैं और इन एलियंस की आवाज़ डॉल्फिन से मिलती-जुलती होती है। सात पैरों की वजह से लुईस बैंक्स उन एलियंस को हेफ्टा पॉड्स कहकर बुलाती है, उन एलियन से बातचीत करने के लिए व्हाइट बोर्ड का इस्तेमाल करती हैं।

डॉक्टर लुईस बैंक्स एलियन से कुछ भी डायरेक्ट नहीं पूछती हैं कि वह लोग इस पृथ्वी पर क्यों आए हैं क्योंकि उनका मानना है कि पहले उन एलियन्स के साथ थोड़ा कनेक्शन बनाना चाहिए और उन्हें समझना चाहिए जिसके बाद मेन टॉपिक को शुरू करना होगा। फिल्म की कहानी मेनली एलियंस के चारों ओर घूमती है जो पृथ्वी पर आए हैं लेकिन उनका मकसद मनुष्यों को मारना नहीं बल्कि कुछ और है।

जिस स्पेस शिप से ये एलियन्स धरती पर आए हैं वो कतरह की एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस हैं। हर 18 घंटे के बाद इन शिप के दरवाज़े खुलते हैं जब कोई इसके अंदर जा सकता है एलियन्स से बात करने के लिए। लेकिन कहानी में आगे जो कुछ भी होता है वह देखने के बाद आप इस फिल्म और एक्टर्स के बड़े फैन बन जाएँगे।

यह फिल्म जितनी ज़्यादा अच्छी है उतनी ही ज़्यादा कन्फ्यूज़िंग भी है।अगर आपने भी अभी तक इस साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म को अभी तक नहीं देखा है तो लायंस गेट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 मार्च 2025 से यह फिल्म आपको बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगी, जिसे आप अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं। पूरी कहानी में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे आप फैमिली के साथ ना देख सकें।

Aachari baa: अचार के जैसे खट्टे मीठे रिश्तो के साथ आ गई नीना गुप्ता अपनी फ़िल्म अचारी बा ले कर

Maalik OTT Release: राजकुमार राव की खूंखार गैंगस्टर ड्रामा 5 सितंबर को प्राइम वीडियो पर, क्या आप तैयार हैं?

Rachita Ram: कन्नड़ की ‘डिंपल क्वीन’ रचिता राम ने ‘कूली’ से तमिल सिनेमा में जमाया असर

क्यों हुई थलापति विजय पर एफआईआर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush