Aranmanai 4 आपके समय के लायक है देखने से पहले पढिये रिव्यु

Aranmanai 4 Hindi Dubbed Review

Aranmanai 4 Hindi Dubbed Review:अरनमनई 4 को वैसे तो पहले ही डिजनी प्लस हॉटस्टार के OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया था। पर अब आप इस फिल्म को जियो सिनेमा के OTT प्लेटफार्म पर हिंदी में स्ट्रीम कर सकते है ।

ये फिल्म कैसी है,क्या आपको इस फिल्म को देखना चाहिये या नहीं ,फिल्म की कहानी कैसी है,क्या आपको इसको देखने से पहले इसके आये हुए पुराने सभी पार्ट देखने की ज़रूरत है, या नहीं इन सब बातों की जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में आपको देंगे।

“सुन्दर सी” एक कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर,के द्वारा बनायी गयी ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है,अरनमनई 4 के आये पहले तीन पार्ट अगर आपने नहीं देखे है तो उनको देखने की कोई ज़रूरत नहीं है। इस फिल्म की कहानी बिलकुल अलग है। अरनमनई 4 के हर पार्ट की कहानी अलग है। कहानी शुरू होती है श्रवण Saravanan (सुन्दर सी) जो की पेशे से एक वकील दिखाए गए है। श्रवण की बहन सेल्वी (तमन्ना भाटिया)घर छोड़ कर कही चली गयी है।

बहुत सालो के बाद श्रवण को पता लगता है के उनकी बहन सेल्वी ने आत्महत्या कर ली है। श्रवण अपनी बहन को बहुत प्यार करता है और श्रवण का मानना है के सेल्वी आत्महत्या नहीं कर सकती। अब क्या सेल्वी ने आत्मा हत्या की होती है या मौत का कारण कुछ और होता है ये सब जानने के लिए आपको 2 घंटे 23 मिनट की इस फिल्म को देखना पड़ेगा।

अगर हम इस फिल्म का एक लाइन में रिव्यु करें तो फिल्म की कहानी डिफरेंट थी पर इसके साथ सही ट्रीटमेंट न होने की वजह से एक एवरेज फिल्म बन कर रह जाती है।

अरनमनई की पहली दूसरी तीसरी सीरीज से अगर अरनमनई 4 की तुलना की जाये तो ये उन सभी फिल्मो में बेस्ट है ये फिल्म।


अरनमनई 4 का स्क्रीन प्ले ढीला है सभी करैक्टर का ओवर द टॉप एक्टिंग है जो देख कर रियलिस्टिक नहीं लगता। खराब स्क्रीनप्ले होने की वजह से एक अच्छी फिल्म बनते-बनते रह गयी फिल्म ने 100 करोड़ रूपये कमाये है, पर अगर इसका स्क्रीनप्ले और अच्छा होता तो ये हिंन्दी बेल्ट में भी कमाल करती।
प्रोडक्शन वैलु ,VFX,CGI,हमें पूरी तरह से निराश करते है।

अगर आप एक क्वालिटी कंटेंट देखने के शौक़ीन है तो ये फिल्म आपके लिए बिलकुल भी नहीं है। ये एक एवरेज फिल्म है।


फिल्म में योगी बाबू जो की मेसन के किरदार में दिखते है इनकी भी कॉमेडी में भी उतना दम देखने को नहीं मिलता जितना की इनकी और फिल्मों में हमें कॉमेडी देखने को मिलती है। फिल्म की कॉमेडी हमें उबाऊ और इरिटेड करती है। फिल्म के कुछ सीन में जहा पर चीज़ो को सीरियसली हैंडिल करना था वहाँ पर बेतुकी बेमतलब की कॉमेडी को डाल कर चीज़ो को खराब किया गया है।

न्यूज़ वेबसाइट sacnilk के मुताबिक अरनमनई 4 ने रिलीज़ के अपने 22 दिनों के अंदर ₹ 58.57 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसका इंडिया ग्रॉस कलेक्शन बनता है 67.40 करोड़ का,फिल्म ने 22 दिनों के अंदर वर्डवाइड में 86 करोड़ का कलेक्शन किया है , तमिल में ये फिल्म सुपर हिट रही थी,अरनमनई 4 का टोटल ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ का है।


अरनमनई की जितनी भी सीरीज है सभी में हमें एक जैसा पैटर्न देखने को मिलता है,जैसे हद से ज्यादा बेमतलब की कॉमेडी,करेक्टर का ओवर परफॉर्मेंस लॉजिक से मीलो दूर चलती चीज़े। अजीबो गरीब VFX इस तरह की बहुत सी चीज़े अरनमनई के पिछले पार्ट में भी देखने को मिलती है।ऐसा लगता है डायरेक्टर सुन्दर सी ने इन सभी चीज़ो को एक इम्पोर्टेन्ट पार्ट बना लिया है।

Aranmanai 4 Hindi Dubbed Review

PIC CREDIT IMDB

एक समय था जब इस तरह की चीज़े सिनेमा घरो में काम कर जाती थी और इस सीरीज की एक टारगेट ऑडियंस बन गयी थी,आज भी उसी टारगेट ऑडियंस को देख कर ही सुन्दर सी फिल्म का निर्माण करते है। उसी तरीके से ये आज भी चीज़ो को परोस रहे है। अगर आप इस फिल्म के टारगेट ऑडियंस है तब इस फिल्म को देख सकते है।

फिल्म में बाघ वाला कॉन्सेप्ट अच्छा था,अगर इसको सिंसियर तरीके से अपनी टारगेट ऑडियंस को ध्यान से निकाल कर फिल्म में दिखाया जाता तब ये एक अच्छी कहानी बन सकती थी। इतना कुछ इरिटेटिंग होने के बाद भी फिल्म कुछ टुकड़ो में इंट्रेस्ट पैदा करती है। इंटरवल वाला पार्ट बहुत थ्रिलिंग था। क्लाइमेक्स में जिस तरह से शैतान को मारने के लिये विजुवल प्रजेंटशन दी गयी है वो काफी इम्प्रेसिव  है ।

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment