सिकंदर की शूटिंग में दिक्कतें? डायरेक्टर ने मानी सलमान के साथ वर्किंग की मुश्किलें”

Sikandar Movie Shooting Difficulties

याद कीजिए वह ज़माना जब ‘गजनी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। उसी फिल्म के निर्देशक ए.आर.मुरुगादॉस ने सलमान खान के साथ मिलकर ‘सिकंदर’ फिल्म बनाई थी, लेकिन यह फिल्म वह जादू नहीं दिखा पाई। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 110 करोड़ और अंतरष्ट्रीय स्तर पर 184.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

सलमान खान खुद इस फिल्म के लिए 200-250 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद जता रहे थे लेकिन नतीजे निराशाजनक रहे। मुरुगादॉस ने अब स्वीकार किया है कि फिल्म की असफलता के पीछे उनकी भी कुछ गलतियाँ थीं। फिल्म की कहानी काफी इमोशनल थी,जिसमे एक राजा अपनी पत्नी को खो देता है,
उसके अंगों को तीन लोगों को दान कर दिया जाता है और फिर वह उन्हें ढूँढ़ने निकलता है और पूरे गाँव से दोस्ती कर लेता है। लेकिन इस कहानी को पर्दे पर उतारने में कुछ कमियाँ रह गईं, जिससे दर्शकों का जुड़ाव नहीं बन पाया।

सेट पर सलमान के शूटिंग शेड्यूल ने बढ़ाई मुश्किलें

बॉलीवुड में खासकर किसी सुपरस्टार के साथ काम करना आसान नहीं होता। मुरुगादॉस ने ‘वलाईपेचु वॉइस’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान शूटिंग सेट पर रात 8 बजे के बाद ही आते थे जिसकी वजह से दिन के दृश्यों को रात में शूट करना पड़ता था। दक्षिण भारतीय फिल्मों में आमतौर पर सुबह से ही शूटिंग शुरू हो जाती है, लेकिन बॉलीवुड का सिस्टम अलग है।

बच्चों वाले सीन्स में तो और भी दिक्कतें आईं स्कूल से लौटने का सीन रात 2 बजे शूट करना पड़ा, जिसमें बच्चे थककर सो जाते थे। इससे फिल्म की प्रोग्रेस पर बुरा असर पड़ा। इसके अलावा मुरुगादॉस को हिंदी भाषा समझने में दिक्कत होती थी, जिससे वे सेट पर खुद को असहज महसूस करते थे। यह पहली बार था जब उन्होंने हिंदी में ओरिजिनल स्क्रिप्ट लिखी थी, लेकिन तमिल सिनेमा की संवेदनशीलता हिंदी दर्शकों से नहीं जुड़ पाई।

क्या है मुरुगादॉस और सलमान का अगला प्लान?

मुरुगादॉस अब कह रहे हैं कि वे हिंदी सिनेमा से दूर नहीं जाएँगे, लेकिन अगर उन्हें सही कंफर्ट जोन मिला, तो वे फिर से कोशिश करेंगे। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘गजनी’ सुपरहिट रही थी लेकिन उसके बाद ‘अकीरा’ (43.9 करोड़, 30 करोड़ के बजट के मुकाबले) और अब ‘सिकंदर’ फ्लॉप साबित हुईं।

‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल जैसे सितारे थे लेकिन मिले-जुले रिव्यूज़ के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धँस गई। जिससे ये बात साफ़ हो जाती है की स्टार पावर के बावजूद फिल्म का एक्जीक्यूशन ही सब कुछ तय करता है। अब देखना यह है कि अगली बार यह जोड़ी बेहतर कर पाएगी या नहीं।

READ MORE

सनम तेरी कसम ने रचा इतिहास, बैडएस रविकुमार,लव यापा और देवा को भी किया पीछे।

Lahore 1947 DELAY REASON: क्यों डिले हुई रिलीज़िंग, जानिए खुद सनी की ज़ुबानी

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts