Apoorva Makhija EX diss track: रेबल किड की नई कंट्रोवर्सी, एक्स-बीएफ ने गाना बना कर बदला लिया

Apoorva Makhija EX diss track

Apoorva Makhija ex diss track: कंटेंट क्रिएटर और एक्टर “अपूर्वा मखिजा” जो रेबल किड के नाम से फेमस हैं, वे एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। इस बार उनके एक्स-बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया ने उन पर चीटिंग का इल्ज़ाम लगाते हुए एक डिस ट्रैक रिलीज़ किया है। यह सब कुछ इंडिया’ज गॉट टैलेंट के रिसेंट झगड़े और सूफी मोतीवाला से उनकी दोस्ती टूटने के बाद हुआ है।

दहिया ने इंस्टाग्राम पर अपना गाना ‘क्यूट लिटिल रेड फ्लैग’ पोस्ट किया, जो अपूर्वा के स्टोरीटाइम वीडियोज की फेमस लाइन “क्यूट लिटिल रेबल किड” से इंस्पायर्ड है। कैप्शन में उन्होंने अपूर्वा को ब्लेम करते हुए कहा, कि ब्रेकअप के बाद उन्होंने उन्हें गलत दिखाया और ऑडियंस को रेज-बेट किया।

गाने के लिरिक्स और इल्ज़ाम:

गाने में दहिया ने सीधा अपूर्वा पर अटैक किया है, उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पूछा कि क्यों उन्हें दुनिया के सामने घटिया बोला, तो अपूर्वा ने जवाब दिया, “बेबी, ये सब धंधा है मेरे लिए” उन्होंने यह भी कहा कि ब्रेकअप से उन्होंने एक बुलेट डॉज की।

कैप्शन में दहिया ने वॉर्न किया कि अगर अपूर्वा झूठी स्टोरीज़ फैलाती रहीं, तो वह प्रूफ्स रिलीज़ कर देंगे। उन्होंने यह भी शेयर किया कि अपूर्वा और उनकी टीम ने उन्हें ‘नोबडी’ बोला और कहा कि डेटिंग का मौका मिला, खुश रह। दहिया ने पोस्ट को एक चीकी राइम से खत्म किया “ग्रो अप, किड” बिल्कुल अपूर्वा के सिग्नेचर स्टाइल में।

पब्लिक रिएक्शन और अपूर्वा का पास्ट:

यह पोस्ट रेडडिट पर वायरल हो गई है जहां लोगों ने दहिया को ‘टेलर स्विफ्ट ऑफ इंडिया’ बोलकर तारीफ की और उनके रिवेंज को क्लासी बताया। नेटिज़न्स का कहना है कि ट्रॉमा को म्यूजिक में बदलना एक स्मार्ट मूव है।

यह कंट्रोवर्सी अपूर्वा के जनवरी 2024 के पोस्ट के बाद आई है, जहां उन्होंने ब्रेकअप कन्फर्म किया था और स्लट-शेमिंग और गोल्ड-डिगिंग र्यूमर्स को लेकर वॉर्निंग दी थी। अभी रेबल किड अपूर्वा मखिजा प्राइम वीडियो के शो ‘द ट्रैटर्स’ में दिखी थी, देखते हैं आगे क्या होता है क्योंकि सोशल मीडिया की दुनिया में ये सब तो चलता ही रहता है।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now