AP dhillon home firing real reason: कनाडा में रहने वाले एक मशहूर भारतीय गायक और रैपर ‘एपी ढिल्लों‘ के घर गन फायरिंग की घटना निकलकर सामने आई है जिसे सुनकर सभी बहुत डरे हुए हैं
वहीं दूसरी तरफ लॉरेंस बिश्नोई आतंकी ग्रुप के एक आदमी ‘रोहित गोधरा’ ने इसकी जिम्मेदारी ली है और उसने सोशल मीडिया पर या स्पष्ट किया है कि इसी ने इस हमले को अंजाम दिया है।
हमले का कारण– सोशल मीडिया के इसी पोस्ट में उसी आतंकी ने इस फायरिंग हमले को करने का कारण भी लिखा जिसमें उसने एपी ढिल्लों के नए सॉन्ग ‘ओल्ड मनी‘ को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया जो कि सलमान खान के साथ फिल्माया गया था। इसी रोहित गोधरा ने यह भी बताया
कि इस गाने में सलमान खान ने एपी ढिल्लों के साथ गैंगस्टर रूप में खूब हल्ला मचाया था जिसे देखकर इस आतंकवादी को गुस्सा आ गया और उसने यह भी लिखा कि तेरे घर आए थे और तू बाहर नहीं
निकला था ‘जो लाइफ तुम लोग गानों में दिखा रहे हो वह लाइफ हम लोग असल जिंदगी में जी रहे हैं अपनी औकात में रहना सीखो वरना कुत्ते की मौत मरोगे ‘ ।
एपी ढिल्लो का गैंगस्टर लुक गाना– यह इस सिंगर का एक लेटेस्ट गाना है जो कि लगभग तीन हफ्ते पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था जिसमें अबतक लगभग 2 करोड़ व्यूज आ चुके हैं इस गाने में
ढिल्लों के साथ सलमान खान भी नजर आए थे और इन दोनों ने ही गैंगस्टर लुक मे इस गाने में खूब धूम मचाई थी जो कि एपी ढिल्लों के फैंस के लिए किसी बोनस से कम ना था एक तरफ एपी ढिल्लों का जबरदस्त रैप सॉन्ग दूसरी तरफ दबंग सलमान खान की दबंगई दर्शकों ने इस गाने को अपना खूब प्यार दिया।
कौन है लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप– बीते दिनों सलमान खान के घर पर देर रात दो लोगों के द्वारा भारी फायरिंग करने की घटना सामने आई थी हालांकि इस घटना में किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा
था क्योंकि उस वक्त सलमान खान घर पर नहीं थे हालांकि यह एक सुरक्षा में भारी चूक थी क्योंकि उस वक्त सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद नहीं थे जिसके बाद यह दोनो हमलावर गिरफ्तार भी कर लिए गए थे
हालांकि इस आतंकी ग्रुप का सरगना लॉरेंस बिश्नोई जो की जेल में बंद है लेकिन वह जेल से ही इस ग्रुप को ऑपरेट करता है।