Tanvi The Great X Review : अनुपम खेर की भांजी पर बानी फिल्म, दर्शक हुए इम्प्रेस।

Tanvi The Great X Review

इस शुक्रवार यानी 18 जुलाई 2025 के दिन अभिनेता अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी लाजवाब फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसका शीर्षक “तन्वी द ग्रेट” है। फिल्म का नाम सुनते ही पता लग जाता है कि, तन्वी द ग्रेट की कहानी तन्वी पर आधारित होगी, जो एक काफी प्रेरणादायक स्टोरी के रूप में फिल्मों में दिखाई देगी। अभिनेता अनुपम खेर इस मूवी के रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में शुभांगी दत्त अहम किरदार में नजर आने वाली हैं, फिलहाल तन्वी द ग्रेट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जा चुकी है, जिसे दिल्ली की चीफ मिनिस्टर रेखा गुप्ता से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कई अन्य कलाकार भी देख चुके हैं और अब इन सभी ने इस फिल्म को देखने के बाद अब अपने रिव्यूज x पर साझा किए हैं।

शेखर कपूर ने क्या कहा फिल्म के बारे में:

प्रसिद्ध अभिनेता शेखर कपूर भी अनुपम खेर की मूवी तन्वी द ग्रेट की तारीफ करते हुए नजर आए, जिसकी स्पेशल स्क्रीनिंग शेखर कपूर ने भी अटेंड की थी। इतना ही नहीं, दिल्ली की सीएम भी फिल्म की काफी तारीफ करती हुई दिखाई दे रही हैं। इन सभी में शेखर कपूर ने सबसे ज्यादा फिल्म की तारीफ की है, जिस पर उन्होंने काफी बड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है,

जिसमें शेखर ने लिखा है कि “अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट को देखकर उनका दिल चुरा लिया गया है। साथ ही शेखर ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि अनुपम खेर एक दमदार फिल्म बनाएंगे, लेकिन इस तरह की दमदार फिल्म होगी, उन्होंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था। साथ ही शेखर ने अनुपम खेर की मेहनत पर काफी खुशी जाहिर की और उन्हें बधाइयां दीं”।

तन्वी द ग्रेट की अनोखी प्रेरणा

फिल्म “तन्वी द ग्रेट” की कहानी अनुपम खेर की भतीजी से प्रेरित है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से जूझ रही है, यह फिल्म उनकी साहसिक यात्रा को दर्शाती है, जो अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखती है। अनुपम खेर ने बताया कि यह कहानी उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यह न केवल उनकी भतीजी की जिंदगी से प्रेरित है, बल्कि यह हर उस व्यक्ति को प्रेरित करती है, जो अपने सपनों के लिए चुनौतियों से लड़ता है। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने दिया है जो इसे और खास बनाता है।

फिल्म की कास्ट:

अनुपम खेर की आने वाली नई फिल्म तन्वी द ग्रेट में खुद अनुपम खेर तो नहीं दिखाई देंगे, लेकिन इसमें एक अहम् किरदार शुभांगी दत्त का होगा, जो मुख्य किरदार में दिखाई देंगी। हालांकि उनके साथ साथ फिल्म में जैकी श्रॉफ और रणवीर ईरानी शामिल हैं। फिल्म की रिलीज डेट काफी नजदीक है, जिसे 18 जुलाई 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है।

READ MORE

“परम सुंदरी” के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फीस और रिलीज डेट के बारे में जानें

Star kids debut 2025 : 2025 में कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में रखा कदम कुछ की शुरुआत हुई खराब तो कुछ को मिली दर्शकों से सराहना

Thama Movie : रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की थामा से जुड़ा है एक जबरदस्त सरप्राइज़ जिसे देख उड़ जायेंगे होश

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts