इस शुक्रवार यानी 18 जुलाई 2025 के दिन अभिनेता अनुपम खेर के डायरेक्शन में बनी लाजवाब फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसका शीर्षक “तन्वी द ग्रेट” है। फिल्म का नाम सुनते ही पता लग जाता है कि, तन्वी द ग्रेट की कहानी तन्वी पर आधारित होगी, जो एक काफी प्रेरणादायक स्टोरी के रूप में फिल्मों में दिखाई देगी। अभिनेता अनुपम खेर इस मूवी के रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में शुभांगी दत्त अहम किरदार में नजर आने वाली हैं, फिलहाल तन्वी द ग्रेट की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जा चुकी है, जिसे दिल्ली की चीफ मिनिस्टर रेखा गुप्ता से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कई अन्य कलाकार भी देख चुके हैं और अब इन सभी ने इस फिल्म को देखने के बाद अब अपने रिव्यूज x पर साझा किए हैं।
BEST REVIEW for TANVI THE GREAT: We have had the most remarkable journey with the first phase of #TTG (Tanvi The Great) tour. We got some amazing reviews, both at #Cannes and at #London Premiers. But the BEST EVER review has come from my friend and internationally acclaimed… pic.twitter.com/LQloScon9d
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 24, 2025
शेखर कपूर ने क्या कहा फिल्म के बारे में:
प्रसिद्ध अभिनेता शेखर कपूर भी अनुपम खेर की मूवी तन्वी द ग्रेट की तारीफ करते हुए नजर आए, जिसकी स्पेशल स्क्रीनिंग शेखर कपूर ने भी अटेंड की थी। इतना ही नहीं, दिल्ली की सीएम भी फिल्म की काफी तारीफ करती हुई दिखाई दे रही हैं। इन सभी में शेखर कपूर ने सबसे ज्यादा फिल्म की तारीफ की है, जिस पर उन्होंने काफी बड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है,
जिसमें शेखर ने लिखा है कि “अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट को देखकर उनका दिल चुरा लिया गया है। साथ ही शेखर ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि अनुपम खेर एक दमदार फिल्म बनाएंगे, लेकिन इस तरह की दमदार फिल्म होगी, उन्होंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था। साथ ही शेखर ने अनुपम खेर की मेहनत पर काफी खुशी जाहिर की और उन्हें बधाइयां दीं”।
तन्वी द ग्रेट की अनोखी प्रेरणा
फिल्म “तन्वी द ग्रेट” की कहानी अनुपम खेर की भतीजी से प्रेरित है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से जूझ रही है, यह फिल्म उनकी साहसिक यात्रा को दर्शाती है, जो अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखती है। अनुपम खेर ने बताया कि यह कहानी उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यह न केवल उनकी भतीजी की जिंदगी से प्रेरित है, बल्कि यह हर उस व्यक्ति को प्रेरित करती है, जो अपने सपनों के लिए चुनौतियों से लड़ता है। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने दिया है जो इसे और खास बनाता है।
फिल्म की कास्ट:
अनुपम खेर की आने वाली नई फिल्म तन्वी द ग्रेट में खुद अनुपम खेर तो नहीं दिखाई देंगे, लेकिन इसमें एक अहम् किरदार शुभांगी दत्त का होगा, जो मुख्य किरदार में दिखाई देंगी। हालांकि उनके साथ साथ फिल्म में जैकी श्रॉफ और रणवीर ईरानी शामिल हैं। फिल्म की रिलीज डेट काफी नजदीक है, जिसे 18 जुलाई 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है।
READ MORE
“परम सुंदरी” के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फीस और रिलीज डेट के बारे में जानें