Anuja:प्रियंका चोपड़ा की फिल्म अनुजा पहुंची ऑस्कर जाने क्या है ख़ास

Anuja Short Film Review Hindi

Anuja Short Film Review Hindi:अनुजा एक शार्ट फिल्म है 22 मिनट की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है इसे प्रोडूस किया है प्रियंका चोपड़ा जोनास के साथ दस लोगो ने मिलकर।

मुख्य कलाकारों में साजदा पठान,अनन्या शानबाग,नागेश भोंसले है। एडम जे. ग्रेव्स के द्वारा इसका निर्देशन किया गया है। साजदा पठान अनुजा के कैरेक्टर में दिखाई दे रही है जो की इसकी मेन लीड है।

हम लोग फिल्मे इस लिए देखते है ताकि हम इन फिल्मो से अपना मनोरंजन कर सके खुद को कुछ देर रिलेक्स करने में फिल्मे हमारी मदद करती है। पर अगर आप फिल्मे देखने का शौक रखते है ,तब कभी-कभी ऐसा भी मन करता होगा के कुछ अलग हट कर फिल्मे देखि जाए ऐसी ही कुछ अलग हट कर अनुजा फिल्म है।यह एक लाइव एक्शन फिल्म है।

लाइव एक्शन फिल्म वो होती है जिसको असल के कैरेक्टर के साथ ही रियल लोकेशन पर फिल्माया जाता है जिसे देख कर लगता है के जो हम देख रहे है वो सच में हमारे सामने ही चल रहा है।

अनुजा इस साल की पहली शार्ट ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म

अनुजा साल की एकलौती ऐसी शार्ट फिल्म है जो ऑस्कर में नॉमिनेट हुई है। 3 मार्च 2025 को 97 ऑस्कर अवार्ड दिए जाने है,हम यही आशा करते है के भारत की यह शार्ट फिल्म इस बार के ऑस्कर को जीते। क्या सच में यह फिल्म डिजर्व करती है ऑस्कर अवार्ड ,क्यों करती है वो फिल्म देख कर पता लगाना होगा।

अनुजा की कहानी

पलक और अनुजा के माँ बाप नहीं है यह दोनों अनाथ है पलक अनुजा की बड़ी बहन है घर चलाने के लिए ये दोनों एक कपडे की फैक्ट्री में काम करती है जहा इन्हे दिन में 12 से 14 घंटे काम करना होता है इनके पास घर नहीं है पर फिर भी यह दोनों खुश है।

फलक जानती है के अनुजा को अगर पढ़ाया जाए तो ये आगे निकल सकती है यह स्मार्ट लड़की है मैथ में बहुत तेज़ है कैल्कुलेशन के लिए इसे कैलकुलेटर की ज़रूरत नहीं पड़ती।

पलक चाहती है कि अनुजा बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने जाए। मगर अनुजा इस बात को लेकर बहुत उलझन में है। उसकी परेशानी यह है कि वह समझ नहीं पा रही कि बोर्डिंग स्कूल जाना सही फैसला होगा या नहीं। अब क्या अनुजा अपनी परेशानियों के साथ लड़ कर सफलता प्राप्त कर पाती है यह फिल्म देख कर ही पता लगेगा।

कहानी का अंत

अगर आप एक विचार शील व्यक्ति है तब इसका अंत आपको सोचने पर मज़बूर करने वाला है आप के पास बोलने को कुछ नहीं होगा बस सोचते रहोगे 22 मिनट में यह आपको खुद से पूरी तरह से जोड़ लेती है और कोई भी इस कहानी से आसानी से इमोशनली रूप से जुड़ सकता है।

काफी टाइम उस लड़की और उसकी परेशानियों को देखने के बाद आप को यह अहसास होगा के आप जिसके लिए दिन रात रोते रहते हो के मेरे पास ये नहीं वो नहीं उस लड़की की ज़िंदगी को देख कर आपको ऐसा अहसास होगा के ऊपर वाले ने आपको बहुत कुछ दिया है।

निष्कर्ष

अनुजा ऑस्कर के लिए नॉमिनेट है नहीं पता के इसे ऑस्कर मिलता है या नहीं पर हां इसे देखने से मिस तो बिलकुल भी नहीं किया जा सकता है अनुजा हिंदी में नेटफ्लिक्स पर उपलध्ब है फ़िल्मी ड्रिप की यही आशा है के अनुजा को इस साल का ऑस्कर अवार्ड मिले।

शार्ट फिल्म है बहुत ज़ादा टाइम नहीं देना है फिल्म को देखने के लिए एक अच्छा कंटेंट और सोच के साथ फ्रेश टॉपिक पर बनाई गयी अनुजा को फ़िल्मी ड्रिप की ओर से दिए जाते है पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

Cleaner Movie:सेना की एक्स जवान,मुश्किल में उसके भाई की जान।

Get Set Baby:मार्को में ब्रुटलटी के बाद उन्नी मुकंदन का कॉमेडी अवतार

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment