anora oscar winner sex worker drama ott in hindi:”अनोरा” एक अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जो की ‘सीन बेकर’ के निर्देशन में बनी 21 मई 2024 को कान्स फिल्म महोत्सव में रिलीज हुई थी। सीन बेकर ने पहले भी ‘टेंजेरीन’ जैसी हिट फिल्में दी हैं,इनकी पहली फिल्म Four Letter Words थी जो दर्शकों पर अपना कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पायी थी।
वो कहते हैं न एक अच्छे निर्देशक को तलाश होती है एक अच्छी स्क्रिप्ट की, अनोरा की कहानी तो सीन बेकर ने खुद ही लिखी थी और इनकी मेहनत रंग भी लायी अनोरा को 2025 के ऑस्कर अवार्ड में बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवार्ड मिला है।
भारत के किस ओटीटी पर हिंदी डबिंग में देखें अनोरा
अनोरा जब से ऑस्कर विनर बनी है सिनेमा प्रेमी में इसे देखने की होड़ सी लग गयी है हर कोई यह जानना चाहता है के आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या था जो इसे ऑस्कर अवार्ड मिला।अनोरा को भारत में सिनेमा घरों में रिलीज
नहीं किया अनोरा को भारत में रिलीज करने से पहले CBFC इस तरह की फिल्म में बहुत से कट लगाकर इसे रिलीज करने पर राजी हो सकता था।फिल्म निर्देशक ‘सीन बेकर’ इस बात को अच्छे से जानते थे इसलिए इन्होंने अनोरा को CBFC में सबमिट ही नहीं किया।

pic credit x
‘सीन बेकर’ का यह मानना था के अगर कट लगाए जाते तो यह फिल्म अपनी कहानी से भटक सकती थी , और जो वो कहानी के माध्यम से प्रस्तुत करना चाहते थे वो शायद न कर पाते।
अब आते हैं अपने मेन मुद्दे पर के आप भारत में इस फिल्म को कहाँ देखें तो अनोरा को भारत में जियो हॉटस्टार के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है वो भी हिंदी डबिंग के साथ। फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटे 19 मिनट का है,वही अगर इसकी imdb रेटिंग की बात की जाये तो यह बनती है 7.6/10 की।
क्या है फिल्म में खास
अनोरा यानी की एनी न्यूयॉर्क में रहती है स्ट्रिप क्लब में काम करती है और एक सेक्स वर्कर है। यहीं इसकी मुलाकात होती है वान्या से जो की बड़े बाप की बिगड़ी हुई औलाद है यह एनी को एक हफ्ते की गर्लफ्रेंड बनाना चाहता है एनी इस बात पर राजी हो जाती है दोनों घूमने जाते हैं लास वेगास।
एक दिन शराब पीकर वान्या एनी से शादी कर लेता है। वान्या एक अमीर घर से ताल्लुक रखता है इसके माता पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं होता है के उसका बेटा एक सेक्स वर्कर से शादी करे इन्हीं सब के साथ फिल्म आगे की ओर बढ़ती जाती है।
क्या संदेश देती है अनोरा
यह फिल्म हमें बताती है के हर इंसान का आत्म सम्मान होता है फिर वो चाहे अमीर हो या गरीब या वो किसी भी तरह का काम क्यों न करता हो। किसी भी इंसान को उसके काम से जज नहीं करना चाहिए जिंदगी में कितनी भी परेशानियाँ मुसीबतों का सामना क्यों न करना पड़े अपने आत्म सम्मान को नहीं छोड़ना चाहिए।
read more
क्यों आया बॉबी देओल को आया ‘वर्टिगो अटैक’?