आज 12 जुलाई 2025 है और अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को पूरे एक साल हो गए, पिछले साल 2024 में हुई ये शादी ऐसी थी कि लोग आज भी इसके बारे में बात करते नहीं थकते। ये कोई आम शादी नहीं थी, बल्कि एक ऐसा जलसा था जिसने भारत ही नहीं, पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। आइए, इस शादी की कुछ खास बातों को फिर से जीवंत करें।
दुनिया भर से आए मेहमान
अनंत और राधिका की शादी में मेहमानों का मेला ऐसा था कि लगता था जैसे पूरी दुनिया एक जगह जमा हो गई हो, भारत के हर कोने से लोग आए और विदेशों से भी बड़े बड़े चेहरे नजर आए। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तो थे ही, साथ में हॉलीवुड के सितारे, बिजनेस टाइकून और बड़े-बड़े नेता भी इस जश्न का हिस्सा बने। ये शादी एक तरह से ग्लोबल पार्टी बन गई थी, जहां हर कोई इस पल को जी रहा था।
शादी का वो शाही ठाठ
ये शादी सिर्फ दो लोगों का ब्याह नहीं था, बल्कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का एक जबरदस्त मिक्स था। हर रस्म रिवाज को इतने प्यार और शान से निभाया गया कि देखने वालों की आँखें खुली रह गईं। सजावट में भारतीय कला का जादू था,राजस्थानी और गुजराती स्टाइल की झलक हर तरफ दिखी। और हां मॉडर्न टच भी कम नहीं था लेजर शो, ड्रोन डिस्प्ले और न जाने क्या-क्या। ऐसा लग रहा था जैसे कोई सपनों का महल साकार हो गया हो।
गाना बजाना और खाने का स्वाद
शादी का मजा तो तब बनता है जब गाना बजाना और खाना दोनों धमाल मचाएं। इस शादी में ऐसा ही हुआ, बॉलीवुड के सिंगर्स और डांसर्स ने माहौल को रंगीन बना दिया और विदेशी कलाकारों ने भी अपनी परफॉर्मेंस से सबको झुमा दिया। खाने की बात करें तो भारतीय मसालों से लेकर इंटरनेशनल डिशेज तक, हर चीज का स्वाद ऐसा था कि लोग उंगलियां चाटते रह गए, ये शादी एक फुल-ऑन फेस्टिवल थी।
READ MORE
The Traitors India: निकिता लूथरा के चौंकाने वाले खुलासे
सुपरमैन ने किया बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया मालिक आंखों की गुस्ताखियां फीकी पड़ी