Anaconda 2025 movie release date confirm:साल 1997 से शुरू हुआ फिल्म ‘एनाकोंडा’ का सफर आज भी जारी है। जिसमें साल दर साल इसकी कड़ियां आगे बढ़ती ही चली जा रही हैं। जिसमें हमें कुछ-कुछ सालों के अंतराल के बाद एनाकोंडा फ्रेंचाइजी की नई मूवी देखने को मिल जाती है।
फिल्म के इसी सफर में अब एनाकोंडा के आने वाले नए पार्ट का खुलासा किया गया है। जिसकी सूचना हॉलीवुड के फेमस अभिनेता ‘पॉल रड’ और अमेरिकी डायरेक्टर और एक्टर ‘जैक ब्लैक’ ने 21 दिसंबर 2024 रात 8 बजे सोनी पिक्चर्स के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर, वीडियो के माध्यम से दी है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
एनाकोंडा 2025 रिलीज़ डेट-
फिलहाल इस फिल्म का कोई भी ऑफिशल ट्रेलर रिलीज़ नहीं किया गया है। हालाकि जैक ब्लैक ने अपने इस शॉर्ट गिलिम्स वीडियो में इसकी रिलीज़ डेट को कंफर्म कर दिया। जिसमें उन्होंने बताया एनाकोंडा सिरीज़ का नया भाग आपको सन 2025 के क्रिसमस मंथ में देखने को मिलेगा।
फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की कहानी-
फ़िल्म की कहानी की बात करें तो इसे एक ऐसी प्रजाति के सांप पर दिखाया गया है, जो आकार में बहुत बड़ा है। साथ ही सांपों कि यह प्रजाति एक खास इलाके में पाई जाती है। जिसे ढूंढने के लिए लोग इसकी खोज में जंगल के भीतर जाते हैं। ताकि वे इसे मारकर बाजार में बेच सकें और मोटी कमाई कर सकें।
फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की कमाई-
साल 1997 में आए इसके पहले भाग ने दुनिया भर में $136,998,907 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। तो वहीं साल 2004 में आई एनाकोंडा द हंट फ़ॉर द ब्लड ऑर्किड ने बॉक्स ऑफिस पर $70,992,898 कलेक्शन किया। इसकी अगली कड़ी एनाकोंडा 3 ऑफ़स्प्रिंग को सीधे सिनेमाघर के बजाए टेलीविजन पर ही रिलीज कर दिया गया था। सिरीज़ की लास्ट फिल्म की बात करें, तो यह एनाकोंडा 3 ऑफ़स्प्रिंग थी।
READ MORE
विदुथलाई पार्ट 2:महाराजा के बाद रिलीज़ हुई विजय सेतुपति की एक और धमाकेदार फिल्म जानिये
Marco: ख़तरनाक इतनी की उल्टी कर दें, देखें इस दिन इस ओटीटी पर।