अगर आप रामायण की इस मेगा मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो तैयार हो जाइए। नितेश तिवारी की यह फिल्म एक सपने जैसी बनती जा रही है। दुनिया भर के दर्शक इसके बारे में बात कर रहे हैं, क्योंकि हर दिन कोई न कोई नई अपडेट आ रही है। चाहे वो शानदार कास्टिंग हो स्क्रिप्ट की बारीकियां या फिर डायलॉग्स की ताकत सब कुछ इतने जोर-शोर से तैयार हो रहा है कि लगता है ये फिल्म भारतीय सिनेमा का नया इतिहास रचेगी। शूटिंग जोरों पर है और स्टार कास्ट की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।
जटायु की आवाज बनेंगे बिग बी
अब आती है वो खबर जो फैंस को खुशी से झूमने पर मजबूर कर देगी। मेगास्टार अमिताभ बच्चन अब रामायण का हिस्सा बन चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बी इस फिल्म में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। वे न सिर्फ जटायु के किरदार को अपनी दमदार वॉयस देंगे बल्कि पूरी कहानी को नैरेट भी करेंगे। अमिताभ जी की गहरी और प्रभावशाली आवाज इस महाकाव्य को और हिट बना देगी,

हालांकि मेकर्स ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन बॉलीवुड में यह चर्चा का विषय बनी हुई है। उनकी आवाज ने हमेशा दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है और फैंस को यकीन है कि यह फिल्म अब और भी स्पेशल हो गई है।
इतिहास रचने को तैयार
इस फिल्म का स्केल और बजट दोनों ही बहुत ज़यादा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामायण भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी, जिसका कुल बजट 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसे इतने भव्य पैमाने पर बनाया जा रहा है कि इसे दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट अगले साल दिवाली पर और दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर दर्शकों के सामने आएगा।
इस भव्य बजट के साथ VFX, लोकेशंस और प्रोडक्शन की क्वालिटी अद्भुत होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर रामायण फिल्म न सिर्फ हमारी संस्कृति को वैश्विक पटल पर प्रस्तुत करेगी, बल्कि अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज की एंट्री से यह और भी यादगार बन गई है। ये सब आकर अब फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज़्यादा चरम पर है।
READ MORE
SON OF SARDAAR 2:नेटफ्लिक्स ओटीटी रिलीज, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बजट
The Bads of Bollywood: आर्यन खान का बॉलीवुड डेब्यू… लेकिन एक्टर नहीं, डायरेक्टर बनकर!