दिल्ली,फ़िल्म इंडस्ट्री में शूटिंग के लिए मेकर्स की हमेशा से पहली पसंद रही है और ज़ादातर फ़िल्में दिल्ली में ही शूट की जाती थी लेकिन बढ़ती हुई वैश्विक महंगाई के चलते दिल्ली की महंगाई ने सबके छक्के छुड़ा दिये है। न सिर्फ मीडियम क्लास लोग बल्कि इस महंगाई का असर करोड़पती फ़िल्म मेकर्स पर भी पड़ा है और यही वजह है कि दिल्ली में होने वाली फिल्मों की शूटिंग के दिन घटते जा रहे है मेकर्स कम से कम दिनों में फिल्मों की शूटिंग दिल्ली में पूरी करना चाहते है। और तो और मेकर्स ने स्क्रिप्ट राइटर्स को इस बात की एक सीरियस वार्निंग भी दे दी है कि आगे से जिस भी फ़िल्म की स्क्रिप्ट लिखें तो इस बात का पूरा ध्यान रखे की फिल्मों की शूटिंग के लिए दिल्ली को चुनना ज़रूरी न रहे।
दिल्ली की महंगाई के कारण आमिर खान की फिल्म की शूटिंग के दिन हुए कम –
आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है और इस फिल्म की शूटिंग पिछली अपडेट के अकॉर्डिंग लगभग एक महीने तक चली थी लेकिन दिल्ली की बढ़ी हुई महंगाई के कारण इस एक महीने की शूटिंग को कमसे कम दिनों में पूरी करने का फैसला फिल्म के मेकर्स ने लिया है और दिल्ली की इस बढ़ती हुई महंगाई की चपेट में आकर न सिर्फ आमिर खान के प्रोडक्शन हॉउस में बनने वाली इस फिल्म के शेडूल में बदलाव किया गया है बल्कि पहले भी कई और फिल्मों की शूटिंग मेकर्स ने पहले से निर्धारित समय से पहले ही पूरी कर ली थी।
सितारे जमीन पर फिल्म में दिल्ली दिखाना मेकर्स को पड़ रहा है भारी –
अगर आप एक फिल्म मेकर है और अपनी फिल्म की शूटिंग दिल्ली में करना चाहते है तो एक बार पुनर्विचार ज़रूर कर लीजिये क्यूंकि दिल्ली में बढ़ती महंगाई का असर लोकेशन चार्ज पर भी पड़ा है।दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर अगर आप फिल्म की शूटिंग करना चाहते है तो आपको 2 लाख प्रति घंटे के हिसाब से पे करना होगा।दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शूट करना तो और भी महंगा है यहां 4 घंटे के लिए आपको पूरे 12 लाख चुकाने होंगे।इन लोकेशन चार्जेज के अलावा नगर पालिका परिषद के लिए आपको 2,36,000 रूपये अलग तैयार रखना है।इसके अलावा पार्किंग के लिए लगभग एक से डेढ़ लाख और इतने ही पुलिस सिक्योरिटी के लिए भी आपको तैयार रखने है जिसका टोटल बहुत जादा होता है और इस प्रकार एक सामान्य बजट वाली फिल्म की शूटिंग दिल्ली में करना नामुमकिन होता जा रहा है।
दिल्ली की अपेक्षा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड है जादा किफायती –
कुछ फिल्म मेकर्स से बात करने के बाद इस सच्चाई का पता चला है कि दिल्ली के ऐरोसिटी में एक वेब सीरीज की शूटिंग करने के चार्ज के लिए लगभग 44 लाख चुकाने पड़े और वो भी सिर्फ रात रात की शूटिंग के लिए शाम 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक। तो भला दिल्ली में शूटिंग करने कौन आएगा जबकि इसकी तुलना में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में यही शूटिंग बहुत कम में हो जाती है। कुछ सूत्रों की माने तो उत्तरप्रदेश में शूटिंग करने पर तो मेकर्स को सब्सिडी भी मिलती है।
इस क्षेत्र के एक बहुत ही लम्बे समय तक के एक्सपीरियंस वाले प्रोडूसर ने इस बात को शेयर किया है कि जो कभी एक साल में लगभग 20 फ़िल्मों को प्रोडूस करने का काम संभालते थे वो आज उसकी आधी की भी आधी रह गयी है लगभग 25% ही पहले की तुलना में इंडस्ट्री में काम रह गया है जिसके पीछे एक बड़ा कारण बढ़ती हुई महंगाई है।
आनंद एल राय ने भी दिल्ली की शूटिंग को लखनऊ से किया रिप्लेस –
फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन डायरेक्टर आनंद एल राय जिन्होंने तुमबाड़ और रांझणा जैसी फिल्मों को बनाया है अपनी एक आने वाली फिल्म जिसका नाम नखरेवाली है की शूटिंग दिल्ली की बजाए लखनऊ में की क्यूंकि दिल्ली के जिस शूट फ्रेंडली बंगले में वो अपनी फिल्म के सीन्स को शूट करना चाहते थे उसका एक दिन का चार्ज एक लाख था जबकि लखनऊ में उसी टाइप का बंगला इनको सिर्फ 30,000 में मिल गया था।
अब आमिर खान भी अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग को कम से कम समय में दिल्ली में ही निपटाने की कोशिश करेंगे या फिर आनंद राय जैसी कोई ट्रिक आजमाएंगे अपनी फिल्म के लिए।
Squid Game से मिलता जुलता the 8 show release 17 May