आमिर खान और लोकेश कनकराज एक साथ करने वाले हैं काम बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है भूचाल

Amir khan and lokesh kangagraj upcoming movie update

Amir khan and lokesh kangagraj upcoming movie update:आमिर खान बहुत कम फिल्में लाते हैं पर जब भी वह कोई फिल्म लाते हैं तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देते है ऐसी किसी फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं बताया जा रहा है कि आमिर खान लियो फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं साथ ही ये फिल्म मैथ्री मूवीस के साथ आने वाली है।

क्या ये फिल्म तोड़ेगी दंगल का रिकॉर्ड

आमिर खान बॉलीवुड के एक ऐसे सुपर स्टार हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर एक ऐसी जगह बना रखी है जो काफी अलग है, हालांकि आमिर खान बहुत कम फिल्म लाते हैं लेकिन जब भी वह कोई फिल्म लेकर आते हैं तो वह फिल्म धमाल मचा देती है ऐसे ही किसी फिल्म का आमिर खान के फैन काफी समय से इंतजार कर रहे थे।

आमिर खान ने बॉलीवुड को साल 2016 में दंगल जैसी मूवी दी है जिसने 2000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था,आमिर खान की फिल्म “तारे ज़मीन पर 2” भी बहुत जल्दी सिनेमाघरो में आने वाली है अब आमिर खान लोकेश कंगराज के साथ पैन इंडिया मूवी पर काम करने वाले हैं और ऐसा लगता है एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर भूचाल आने वाला है दंगल और गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म करने वाले अभिनेता आमिर खान और कैथी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक लोकेश कंगराज एक साथ कुछ तूफान ही लाने वाले हैं।

कौन है लोकेश कनगराज

लोकेश कनगराज एक भारतीय फिल्म निदेशक और पटकथा लेखक हैं।लोकेश कंगराज ने साउथ इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्म दी है।लोकेश कंगराज साउथ सिनेमा में 2019 में “कैथी” और “2023” में लियो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं।


और यहीं नहीं लोकेश कंगराज के अब तक के करियर में एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है।और अब लोकेश कंगराज ने अपनी अगली फिल्म के लिए आमिर खान को चुना है जो खुद ब्लॉकबस्टर फिल्म कर चुके हैं इसलिए ऐसा लगता है कि ये फिल्म भी कुछ अलग ही कमाल करने वाली है।

आकाशवाणी न्यूज़ पोर्टल से आई खबर

दोस्तो आकाशवाणी न्यूज़ पोर्टल के अकाउंट से खबर सामने निकल कर आई है अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है पर आपको बता दे आकाशवाणी न्यूज़ पोर्टल ने बताया कि “बड़ी खबर – एक माइंड ब्लोइंग कोंबो #amirkhan #lokeshkangagraj और #mythrimovies जल्द ही एक पैन इंडिया फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं।हमारे अति विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, परियोजना की पुष्टि हो गई है”।


साथ ही उनके अकाउंट में यह भी दिया था कि आमिर खान, लोकेश कंगनाराज और मिथ्री मूवीज जल्द ही एक पैन इंडिया फिल्म के लिए टीम बनाने के लिए चर्चा में हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा,हमें जल्द ही आधिकारिक घोषणा मिल सकती है।

फौजी ओफिशियल पोस्टर रिवियु,सैनिक बनकर प्रभास उड़ाएंगे सबके होश

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment