American Primeval Review hindi:अमेरिकन प्रिमेवाल (American Primeval) नाम की सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। यह एक लिमिटेड शो है जोकि 6 एपिसोड के साथ रिलीज किया है जिनकी टाइम ड्यूरेशन है 50 मिनट के करीब।
जिसका सीजन 2 देखने को नहीं मिलेगा इसी सीजन में यह सीरीज पूरी तरह से खत्म कर दी गई है।अमेरिकन प्राइमेवेल की कहानी 18 शताब्दी की दिखाई गई है। जब अमेरिका बहुत ज्यादा पिछड़ा हुआ था ये ऐसा टाइम था जब दुनिया में टेक्नोलॉजी की कमी थी या ऐसा समझ लें के थी ही नहीं। 17 और 18th सेंचुरी में सिर्फ ट्रेन हुआ करती थी और उसी तरह से शो में हमें कार या प्लेन को ना दिखा कर सिर्फ ट्रेन देखने को मिलती है।
कहानी
कहानी वहां से शुरू होती है जब अमेरिका एक राष्ट्र बनने की कोशिश कर रहा था इस बीच अमेरिका को बहुत सारी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा है। एक सिविल वार जैसा सिनारियो चल रहा है। जहां कोई भी किसी की भी नहीं सुन रहा। फिर भी इन सब पर कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है।
इसी बीच कहानी में एक माँ दिखाई गई है जो अपने बच्चों को लेकर अपने पति के पास जाना चाहती है जिसका पति कई सालो से कही दूर गया है काम के सिलसिले में। अब इस औरत को तलाश है एक ऐसे आदमी को जो उसे उसके हस्बैंड के पास पंहुचा सके।
PIC CREDIT IMDB
मोटा मोटा अगर आपको इस फिल्म को समझना है तो शाहरुख खान की फिल्म शक्ति द पावर आपने देखी है तब यह सीरीज कुछ उसी तरह से दिखाई पड़ती है जहां पर शाहरुख खान को करिश्मा कपूर की मदद करते दिखाया गया था वैसे ही इस सीरीज में भी हमें कुछ देखने को मिलता है।
मुख्य कलाकार और उनके प्रदर्शन
कैरक्टरों ने अपने डायलॉग को कैमरा एंगल के साथ ज़ूम इन जूम आउट करके जिस तरह से दिखाया है वह आउटस्टैंडिंग है सभी कैरक्टरों ने अपने आप को 18वीं शताब्दी के अनुसार ही ढाल लिया ,जिसे देखना काफी इंटरेस्टिंग रहता है टेलर किट्सच – आइज़ैक के रूप में ,बेट्टी गिलपिन – सारा रोवेल और किम कोट्स ब्रिघम यंग के किरदार में काफी शानदार काम करते नजर आ रहे हैं।
शो की विशेषताएं
1947 के हिंदुस्तान की बात की जाए तो यहां भी रीजन के नाम से पार्टीशन किए गए थे। जिसमें बहुत सारे लोगों की जान गई थी। जिसे ग़दर जैसी फिल्म में फिल्माया भी गया है ,पर यही पर कुछ अच्छे इंसान भी थे जिन लोगों ने एक दूसरे की मदद करने की कोशिश की थी बिना किसी जाति धर्म भेदभाव पर ध्यान दिये ।
जिस तरह गदर फिल्म में तारा सिंह की एंट्री होती है जो की सकीना को बचाता है और पाकिस्तान देश ले जाता है इसी तरह से इस सीरीज में भी एक इंसान की एंट्री होती है पर इसे ड्रैमेटिक वे में प्रजेंट ना करते हुए एकदम रियल रखा गया है। ब्रूटालिटी से भरे हुए सीन्स इतने नॉर्मल तरीके से दिखाये गये है जिसे देखकर लगता है कि सच में ऐसा ही हुआ होगा। यह पूरी सीरीज एक नहीं बल्कि बहुत से कैरेक्टरो की कहानी दिखाती है।
PIC CREDIT IMDB
जिस तरह से इतिहास के पन्नों को सीरीज में खोलकर दिखाया गया है और शो के लिए जितनी भी रिसर्च की गई है वह एकदम सटीक है हर एक डिटेल को अच्छे से दर्शाया गया है कि किस तरह से मिशनरीज अपना दबदबा कायम करना चाहते थे और भी अलग-अलग समुदाय अपने दबदबे को बनाकर रखना चाह रहे थे शो में जिस तरह से डिटेल में दिखाया गया है कि अमेरिकन 10 दिन तक नहाया नहीं करते थे गरीब गंदे लोग थे इन सभी चीज़े उस समय ऐसे ही हुआ करती थी।
छोटी-छोटी डिटेल पर भी इस सीरीज में बहुत काम किए गए हैं जैसे रेड इंडियन लोगों को दफनाते नहीं थे जला दिया करते थे।
फिल्म की कमजोरियां और आलोचना
शो के पुराने परिवेश में होने की वजह से यह पूरी सीरीज एक एडल्ट की श्रेणी में आती है क्योंकि उस टाइम पर औरतों की ज्यादा इज्जत नहीं की जाती थी यही वजह है कि आप इसे अपनी फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते अगर आपका दिल कमजोर है तो इस सीरीज से दूर ही रहे क्योंकि इसमें कुछ ऐसे ब्रुटलटी से भरे हुए दृश्य सामने आते हैं जो कम दिल वालों के लिए देखने लायक नहीं है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
सिनेमैटोग्राफी
प्रोडक्शन वैलु अच्छी होने के कारण शो की सिनेमैटोग्राफी बहुत शानदार है यह पूरी सीरीज हमें उसी समय में पहुंचा देती है जहां पर ये सब हुआ था। कलर ग्रेडिंग और कैरेक्टर को भी उसी तरह से डिजाइन किया गया है जिस वजह से यह पूरी सीरीज एक रियलिस्टिक वे में आगे बढ़ती है शो की विजुअल भी काफी अच्छे हैं अगर आपको इतिहास के पन्नों को उजागर करने वाली फिल्में देखना पसंद है तब आपको यह सीरीज पसंद आएगी।
निष्कर्ष
सीरीज का प्लस पॉइंट है इसकी कहानी जो शुरू से लेकर लास्ट तक आपको जोड़ कर रखती है पहले ही यह फिल्म काफी फास्ट दिखाई गई है जिसकी कहानी को देखने में मजा आता है सभी एक्टर आपको अपने इमोशंस से जोड़कर रखते हैं जिस वजह से कहीं कहीं पर सीरीज थोड़ी इमोशनल भी हो जाती है।
कहानी में अमेरिकन गवर्नमेंट का एक कैप्टन दिखाया गया है जो कि अपनी बटालियन को संभालता है उस कैरेक्टर से आप इमोशनली रूप से जुड़ जाते हैं क्यों जुड़ जाते हैं यह जानने के लिए आपको ये शो नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिल जायेगा फ़िल्मीड्रिप की तरफ से दिए जाते हैं फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार।
READ MORE
Kingston:भूतिया समुद्र की गहराइयों में गोते लगती, किंग और उसके बचाव दल की खौफनाक कहानी।
On Call Review hindi:आपातकालीन सुरक्षा कर्मियों की थ्रिलिंग कहानी,आपके रोंगटे खड़े कर देगी