Amelia’s Children: दो जुड़वाँ भाई जो हो जाते है जुदा, जानिए इस मिस्ट्री से जुड़वा भाइयों की माँ का कनेक्शन

Amelia's Children Movie Review in hindi

Amelia’s Children Movie Review in hindi:साल 2024 में 18 जनवरी को एक मिस्ट्री हॉरर थ्रीलर जोनर की फिल्म थिएटर्स पर रिलीज की गई थी,

जो एक पुर्तगाली फिल्म है जिसके लेखक और निर्देशक गेब्रिएल एब्रांटेस है।फिल्म में आपको मुख्य कलाकारों में बिग्रेट लुंडी-पाइन और कार्लोटो लोट्टा देखने को मिलेंगे।

इनके अलावा ऐनाबेला मुरैरा,रिटा ब्लाँके,सोनिआ बालाको,आना तांग आदि कलाकार भी देखने को मिलेंगे।फिल्म को इंग्लिश और पुर्तगाली दोनों लैंग्वेज में बनाया गया था

और अब इस फिल्म को हिंदी डब में भी रिलीज कर दिया गया है, जिसे आप प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर देख सकते है।फिल्म का टोटल रनिंग टाइम है 1 घंटा 31 मिनट और फिल्म की IMDB रेटिंग है 5.2* की।

फिल्म की शूटिंग पुर्तगाल के लिसबन में सिनट्रा नामक स्थान पर की गई है।


आइये जानते है इस हॉरर थ्रीलर फिल्म की कहानी कैसी है, ये फिल्म आपको कितना डरा पायेगी क्या आपको इस फिल्म को अपना टाइम देना चाहिए या नहीं।

फिल्म की कहानी –
इस डरावनी फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एडवार्ड के करैक्टर के चारों ओर घूमती है।कहानी की शुरुआत एडवार्ड के बचपन से होती है और ये दो जुड़वा भाई होते है,लेकिन एडवार्ड बचपन में ही अपनी माँ और भाई से बिछड़ जाता है।

फिल्म की पूरी कहानी एडवार्ड के द्वारा अपनी खोयी हुई माँ और भाई की तलाश पर आधारित है।
एडवार्ड अपनी माँ और भाई की तलाश में पुर्तगाल की पहाड़ियों पर बने

एक शानदार महल में पहुंच जाता है जहाँ उसके सामने कई तरह के राज खुलते है उसके अपने वजूद से जुड़े और कैसे और क्यों उसका परिवार उससे दूर हुआ है इन सबसे जुड़े सारे राज उसे इस महल में आकर ही पता चलते है।

फिल्म में अमेलिआ जो एडवार्ड की गर्लफ्रेंड है एडवार्ड के बर्थडे पर उसे एक AnceStory नाम की डिवाइस गिफ्ट में देती है जो एडवार्ड के परिवार की खोज में उसकी मदद करती है।

उस डिवाइस को फिंगर पर लगाने के बाद ब्लड का सैंपल ले लिया जाता है जिसके बाद ये मॉनिटरिंग मशीन एडवार्ड की फैमिली खोजने में मदद करती है।

अब इस सबके पीछे का राज क्या है, क्यों एडवार्ड की फैमिली उससे दूर हुई और किस तरह फिल्म में हॉरिफाइंग एलिमेंट को डाला गया है ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।जो आपको हिंदी डब में प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।

फिल्म के प्लस पॉइंट –
फिल्म की कहानी का टॉपिक बहुत ही बेहतरीन है और उतने ही बेहतरीन तरीके से फिल्म का नरेशन भी किया गया है। अगर आप हॉरर और मिस्ट्री को सुलझाने में इंट्रेस्ट रखते है तों ये फिल्म आपको पूरा मजा देगी।

फिल्म में कई सारे सीन्स आपको देखने को मिलेंगे जो आपका दिल दहला देंगे।
फिल्म में आपको एडवार्ड और एमीलिआ की लवस्टोरी दोनों के बीच का कनेक्शन, अंडरस्टैंडिंग देख मजा आएगा।

फिल्म के माईनस पॉइंट –
फिल्म की कहानी जितनी अच्छी है उतने अच्छे तरीके से प्रेजेंट नहीं किया गया है इस कहानी को। आपको हॉरर के नाम पर कुछ हलके फुल्के डरावने सीन्स दिखाए गए हैं और मिस्ट्री के नाम पर सिर्फ इधर उधर भटकाती हुई कहानी जो बहुत ही स्लो मोड में आगे बढ़ती है।

निष्कर्ष : इस फिल्म में आपको एंटरटेनमेंट का एक भी एलिमेंट एक्सपीरियंस करने को नहीं मिलेगा, हॉरर मिस्ट्री के नाम पर सिर्फ बोर करने वाले सीन्स दिखाये जायेंगे।

अगर आपके पास कुछ भी अच्छा देखने को नहीं है तो आप सिर्फ टाइम पास के लिए इस फिल्म को देख सकते है नहीं तो फिल्म को स्किप करना ज्यादा बेहतर है। इस फिल्म को मेरी तरफ से 5 में से 2* दिये जाते है।

Reunion:दोस्तो की रियूनियन पार्टी, कैस बन जाती है मौत का खूनी खेल।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment