Amazon Mx Player Heartbeats Review HINDI:हर्ष बेनीवाल की हार्टबीट नाम की वेब सीरीज अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज कर दी गयी है हर्ष बेनीवाल एक फेमस यूट्यूबर है जब भी इनकी सीरीज रिलीज होती है तब इनके द्वारा बनाए गए शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जाता है।
एमएक्स प्लेयर जब से अमेजॉन के साथ मर्ज हुआ है तब से एमएक्स प्लेयर पर हमें अच्छे-अच्छे वेब सीरीज और शो देखने को मिल रहे हैं। अपनी इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अमेजॉन एमएक्स प्लेयर ने हार्टबीट नाम की एक वेब सीरीज अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया है।
PIC CREDIT IMDB
सीरीज का पूरा नाम ‘हार्टबीट प्यार और अरमान’ है कैसा है यह शो क्या आपको इसको अपना टाइम देना चाहिए आइये करते हैं इस सीरीज का फुल रिव्यू
सीरीज में चार मेडिकल स्टूडेंट इंटर्न की कहानी को दिखाया गया है। एक जो बहुत अमीर दिखाया गया है वहीं दूसरी तरफ एक जट एक कपल है और एक है सीरीज का हीरो हर्ष बेनीवाल जो अपनी मां के लिए डॉक्टर बनने आता है,ताकि इसकी मां को उस पर गर्व महसूस हो।
हार्टबीट प्यार और अरमान के टोटल 19 एपिसोड है। पहले और दूसरा एपिसोड काफी लंबा है इसके बाद के सभी एपिसोड 15 से 20 मिनट के दिखाए गए हैं शो बहुत लंबा नहीं है।
पर इसके जो एपिसोड है इनकी ड्यूरेशन कम होने की वजह से इसके 19 एपिसोड हमें देखने को मिलते हैं। यह एक एवरेज वेब सीरीज के जैसी ही है ना बहुत अच्छी है ना ही खराब कहीं जा सकती।
pyaar ho ya armaan, heartbeats tezz hona pakka hai 🥹✨ #DotandKeySkincare presents #Heartbeats streaming now for FREE on Amazon MX Player! 🩺🫶 @rusk_media @playdmfofficial #Heartbeats #HeartbeatsOnAmazonMXPlayer #AmazonMXPlayer #StreamingNow pic.twitter.com/700JVrsPKR
— Amazon MX Player (@amazonMXPlayer) November 29, 2024
अमेजॉन एम एक्स प्लेयर के जितने भी शो आ रहे हैं उनको एक टारगेट ऑडियंस के तहत ही बनाया जा रहा है जो की 15 से 25 वर्ष के बीच की ऑडियंस है।
पर हार्टबीट प्यार का अरमान उस लेवल से थोड़ा ऊपर दिखाई पड़ता है। तब अगर आपकी ऐज ज्यादा भी है फिर भी आपको यह शो पसंद आ सकता है।
शो में कई अच्छे-अच्छे मोमेंट दिखाई पड़ते हैं जिनको एक रियलिस्टिक वे में प्रजेंट करने की कोशिश की गई है।
एग्जांपल के तौर पर डेंगू वाला, बच्चों की मेडिकल कंडीशन वाला सीन,जैसे कई सीन अच्छे है। पर कहीं कहीं पर आपको यह शो स्किप करना पड़ सकता है।
शो के पॉज़िटिव और निगेटिव पॉइंट
सभी कैरेक्टर की शेड्स को अच्छे से दिखाया गया है इन कैरक्टरों के साथ आप खुद को जुड़ा महसूस कर सकते हैं शो में सीरियस तरह से फूल रिसर्च करके मेडिकल टर्म और वर्कलोड को अच्छे से समझाया गया है।
कुछ सीन थोड़े ओवर ड्रैमेटिक लगते हैं, और रोमांस का एंगल अत्यधिक दिखाकर शो को अनावश्यक रूप से खींचा गया है। अगर इसे इतना नहीं भी दिखाया जाता, तो भी शो की गुणवत्ता पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता।
अगर आप को इस तरह के शो देखना पसंद है या आप हर्ष बेनीवाल के फैन हैं तो इस शो को टुकड़ों में देखें क्योंकि शो के एपिसोड बहुत ज्यादा है। और अगर आप लगातार बैक टू बैक सारे एपिसोड देखेंगे तो शायद आपको या सीरीज बोर लगे।
एमएक्स प्लेयर अपने शो को फ्री में तो दिखाता है पर ऐड आपको भर-भर के देखने को मिलते हैं यही एक वजह है कि अगर आप किसी बड़ी सीरीज को देख रहे हैं तब इन एड की वजह से थोड़ा बोर महसूस होने लगते है।
निष्कर्ष
हर्ष बेनीवाल सीरीज लीड कर रहे है शो में इनका काम अच्छा है हालांकि उनकी बातचीत से यह नहीं लग रहा था कि वह उत्तर प्रदेश के हैं।शिवांगी जोशी का भी काम ठीक-ठाक ही है।
।सीरीज का सबसे अच्छा कैरेक्टर निशांत का है आप चाहे तो यह शो अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं पर शो में कुछ किस सीन भी देखने को मिलेंगे। फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस सीरीज को पांच में से दो स्टार दिये जाते है।
READ MORE