Amaran Hindi Ott Release date Confirmed:एक्टर साईं पल्लवी की फिल्म आमरण जो की 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज की गई थी फिल्म को डायरेक्ट किया था राजकुमार पेरियासामी ने और इसका निर्देशन किया था कमल हसन ने।
आमरण अशोक चक्र प्राप्त आर्मी के जवान पर बनी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर 302 करोड़ का कलेक्शन करके यह फिल्म ब्लॉकबस्टर गयी है।आमरण फिल्म को हिंदी,मलयालम,कन्नड़,तमिल,तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था,तो आइये जानते हैं इस फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग पार्टनर के बारे में।

pic credit imdb
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई आमरण
आमरण फिल्म को साउथ लैंग्वेज में ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया है। 15 नवंबर से यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर तमिल तेलुगू मलयालम कन्नड़ भाषा में देखने को मिल रही है,पर अभी आमरण को हिंदी में ओटीटी पर रिलीज़ नहीं किया गया।
आम तौर पर साउथ लैंग्वेज और हिंदी डब में लगभग दो हफ्तों का फासला रखा जाता है इसलिए साईं पल्लवी की आमरण फिल्म को हिंदी डब्ड में नेटफ्लिक्स पर दिसंबर के मिड में रिलीज़ किया जा सकता है इसकी एक वजह ये भी क्योंकि हिंदी वर्जन में अभी भी यह कुछ सिनेमाघरों में चल रही है।

pic credit imdb
कैसी है आमरण फिल्म
आमरण फिल्म की स्टोरी एक सच्ची घटना पर आधारित है।इसकी स्टोरी मेजर मुकुन्द वरदरजन के जीवन पर आधारित है। फिल्म की कहानी उनके ही इर्द-गिर्द घूमती दिखाई गई है ये एक भारतीय सेना में अधिकारी हैं जो कश्मीर में आतंकवादी विरोधी ड्यूटी के लिए 44 राष्ट्रीय स्वेच्छा के लिए काम कर रहे है।फिल्म में इनके द्वारा किए गए ऑपरेशन की कहानी को दर्शाया गया है इसके साथ ही यह फिल्म मेजर के जीवन के उतार चढ़ाव को भी दिखाती है।
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मेजर मुकुंद अपने देश और परिवार के प्रति कर्तव्य को अच्छे से निभाते है। किस तरह से एक सैनिक को देश और अपने परिवार के बीच संतुलन बनाकर रखना होता है यह हमें इस फिल्म को देखकर पता लगता है ।

pic credit imdb
मेजर मुकुंद की पत्नी के रूप में साईं पल्लवी को दिखाया गया है जब भी मेजर मुकंद को कोई भी परेशानी आती है तो उसकी ढाल बनकर साईं पल्लवी खड़ी रहती हैं। जिस तरह से मेजर मुकुंद के संघर्ष और बलिदान को फिल्म में दर्शाया गया है उसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएगी।
अगर आपको अपने देश के प्रति ज़रा सा भी प्रेम है तब आप अपनी आंखों से बहते हुए पानी को रोकने में असहाय महसूस करेंगे।यह फिल्म आपके नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के पैसे वसूल कर देगी। साई पल्लवी और सिवकार्थिकेयन का यह अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है।
ये शिव कार्तिकेय करियर की वन ऑफ द बेस्ट फिल्म भी कहि जा सकती है फिल्म में उन्होंने अलग-अलग तरह के रोल को बहुत ही खूबसूरती के साथ प्रेजेंट किया है वह मेजर मुकुंदन के कैरेक्टर में खुद को पूरी तरह से ढलने में कामयाब रहे हैं अगर आपको सीता रामम और शेरशाह जैसी फिल्में पसंद आई है तो डेफिनेटली यह फिल्म भी आपको पसंद आएगी।
READ MORE
blink kannada movie explain:टाइम ट्रैवल कांसेप्ट,जो आपके दिमाग को जकड़ देगा।