Amar Singh Chamkila Golden Name In A Decade:अमर सिंह चमकीला पंजाब के एक बहुत ही लोकप्रिय गायक जिनकी गायकी के लोग दीवाने थे और ये एक बहुत ही टैलेंटेड पर्सनेलिटी थे। अमर सिंह चमकीला की हत्या की गई थी और तब इनकी उम्र सिर्फ और सिर्फ 27 साल की थी। पंजाब में जन्मे इस कलाकार ने काफी स्ट्रगल करने के बाद 27 की उम्र में ही कामयाबी की बुलंदियों को हासिल कर लिया था ।
लेकिन इनकी जिंदगी बहुत जादा लम्बी नहीं चली एक स्ट्रगल भरी कहानी का बहुत ही दुखदायी अंत हुआ था। आज फिल्मीड्रिप के इस आर्टिकल में हम जानेगे अमर सिंह चमकीला की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से के किस प्रकार इस गायक ने कड़ी मेहनत के बाद जिंदगी में कामयाबी हासिल करने के बाद अपनी जवानी में ही हत्या का सामना किया और ये दुनिया छोड़ कर चले गए।
कौन थे अमर सिंह चमकीला?
21 जुलाई 1960 को जन्मे अमर सिंह चमकीला भारत के महान पंजाबी गायक और संगीतकार है जिन्होंने अपनी गायकी से लोगों के दिल जीत लिए थे। इस महान हस्ती का जन्म पंजाब में ही हुआ था और यही से अपनी शिक्षा भी हासिल की थी ।इस पंजाबी सिंगर को एक अलग तरह की गायिकी के लिए जाना जाता है।दमदार और जोशपूर्ण गायिकी के लिए मशहूर अमर सिंह चमकीला आज भी याद किये जाते है। ये वो गायक है जिन्होंने सिर्फ एक दशक तक काम करके अपने नाम को संगीत की दुनिया में सुनहरे अक्षरों में लिख दिया था।
कब हुई थी इनकी हत्या?
पंजाब के इस फेमस सिंगर को इनकी पत्नी और दो और लोग जो इनके ही बैंड के लोग थे एक साथ कुछ लोगों ने शूट करके मार दिया था। साल 1988 के 8 मार्च को पंजाब के मेहसामपुर में अपनी गाड़ी से उतरते समय पत्नी अमरजोत सहित दो और साथियों को एक aसाथ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।ये महान गायक जितने जादा लोगों के बीच पसंद किये जाते थे उतने ही जादा तादाद में इनके अपोजिट लोग भी थे जो इनके बिलकुल अपोजिट रहते थे और इसके पीछे की वजह भी थी आइये जानते है आखिर क्यों लोग इनके विरुद्ध भी खडे हुए थे।
क्या थी वजह के लोग इस महान गायक के खिलाफ भी खडे हुए थे –
अमर सिंह चमकिला अपने समय के एक मशहूर गायक जिन्होंने काफी स्ट्रगल और मेहनत के बाद नाम कमाया था लेकिन इनकी गायिकी ही वो वजह थी जो इनकी मौत का कारण बनी। आपको बता दें की इस महान गायक की गायिकी एक अलग तरह की उत्तेजित करने वली जोश से भरी हुई, अपने अंदर कुछ अश्लीलता का भाव लिए हुए होती थी और यही वजह थी कि जितने जादा लोग इनको पसंद करने वाले थे उतने ही इनके विरोध में खडे हुए भी थे और जहाँ तक एक अंदाजा है कि इनकी मौत के पीछे भी किसी ऐसे ही अपोजिट पार्टी का ही हाथ होगा।
इम्तियाज अली परिनीति चोपड़ा और दिलजीत के साथ अमर सिंह चमकिला की जिंदगी से रूबरू कराने के लिए है तैयार –
इम्तियाज़ अली फिल्म इंडस्ट्री के एक बहुत ही बड़ा नाम जिन्होंने कई बड़ी बड़ी फ़िल्में बनाई है बहुत जल्द दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर अमर सिंह चमकिला के जीवन पर आधारित फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि इस फिल्म के लीड रोल में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसाँझ नज़र आएंगे जो चमकिला और उनकी पत्नी अमरजोत का किरदार निभाते हुए दर्शकों को उनकी जिंदगी की झलकियां दिखाने वाले है।
इस फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज़ अली ने पहले भी कई बेहतरीन फ़िल्में दें चुके है जिनमे जब वी मेट, आहिस्ता आहिस्ता, लव आज कल,जब हैरी मेट सेजल,तमाशा, कॉकटेल, ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।आपको इम्तिआज अली की ये फिल्म जिसमें चमकिला की जिंदगी को दिखाया गया है 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।