अगर आप अच्छे इंटरटेनमेंट के शौकीन है तो मलयालम भाषा में बनी फिल्म और फिर अगर वह थ्रिलर फिल्म हो तो उसे देखने से आप नहीं रुक सकते हैं। और इन्हीं फिल्मों में से एक है अमला Amala फिल्म जो मलयालम लैंग्वेज में बनी थ्रीलर ड्रामा से भरपूर फिल्म है इसे पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 58 मिनट का समय देना होगा।
इनिशियली यह फिल्म अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में 2023 में रिलीज हो चुकी है जो अब आपको हिंदी डब के साथ देखने को मिल जाएगी। आईए जानते हैं कैसी है हिंदी में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी, क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है?
अमला मूवी कास्ट टीम

निषाद इब्राहिम जैसे डायरेक्टर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों के लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस देने वाली है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर अनारकली मरीकर, राजिशा विजयन और श्रीकांत के साथ शरद अप्पानी,डिट्टो डेविस, सजीता मदाथिल, शोएब एमबीची,नंदिनी श्री, वैष्णव और नाइफ नौशाद जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
अमला मूवी स्टोरी:
फिल्म की कहानी मर्डर मिस्ट्री के साथ शुरू होती है जिसमे आपको एक के बाद एक मर्डर एक ही रात में होते हुए देखने को मिलेंगे जिसे इन्वेस्टिगेट करने की जिम्मेदारी एक प्रतिभाशाली पुलिस अधिकारी को दे दी जाती है। क्या यह अधिकारी इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा पाएगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
अमला ओटीटी रिलीज़ प्लेटफॉर्म:
अमला नाम की यह फिल्म जो आज से 2 साल पहले ही रिलीज हो चुकी है वर्तमान समय में प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा रही है जो आपको ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ सबटाइटल में देखने को मिलेगी लेकिन अगर आप इस फिल्म को हिंदी डब में देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी। जिसका प्रोडक्शन मैस्कॉट प्रोडक्शंस हाउस के द्वारा किया गया है।
कैसी प्रोडक्शन क्वालिटी?
अगर आप मलयालम इंडस्ट्री के नाम पर इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें कुछ भी ऐसा खास देखने को नहीं मिलेगा। वही पुरानी मर्डर मिस्ट्री के साथ कहानी को आगे बढ़ाया गया है जिसे आप पहले से पहले प्रिडिक्ट कर लेंगे। एक के बाद एक सीन बिना किसी भी लिंक के आते जाते हैं जिसकी वजह से आप कहानी से कनेक्ट नहीं हो पाते हैं।
निष्कर्ष:
एक ऐसी फिल्म जिसमें आपको बीएम तो बहुत अच्छा देखने को मिलेगा लेकिन कहानी थोड़ी सी पुरानी और प्रिडिक्टेबल देखने को मिलेगी। तो अगर आप इस फिल्म को मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर और मलयालम इंडस्ट्री के नाम पर देखना चाहते हैं एक बार ट्राई कर सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं।
READ MORE
Khushi Mukherjee की बोल्ड अश्लील ड्रेस पहनने पर अब rozliyn khan ने की अरेस्ट करने की माँग
F1 मूवी 5वें दिन भारत में 4.18 करोड़ की कमाई कुल कलेक्शन 28.93 करोड़, 1225 करोड़ वर्ल्डवाइड