अमाल मलिक का अनु मलिक के साथ रिश्ता,खुलासे और सच्चाई

Published: Sun Jul, 2025 2:11 PM IST
Amal Malik Anu Malik Relationship

Follow Us On

भारत के मशहूर गायक और संगीतकार अमाल मलिक अपनी मधुर आवाज और शानदार गानों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा पहलू भी है, जो हमेशा चर्चा में रहता है। यह है उनके अंकल अनु मलिक के साथ उनका रिश्ता, या यूं कहें कि रिश्ते का अभाव। अमाल ने कई मौकों पर साफ किया है कि उनका अनु मलिक के साथ कोई व्यक्तिगत या पारिवारिक रिश्ता नहीं है, भले ही खून का रिश्ता हो। हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में अमाल ने इस विषय पर खुलकर बात की और कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

अनु मलिक पर विवादों का साया

इंटरव्यू में अमाल ने स्पष्ट किया कि जब भारत में #MeToo आंदोलन अपने चरम पर था, तब अनु मलिक पर कई गंभीर आरोप लगे थे। अमाल ने कहा कि वह इस विवाद से खुद को पूरी तरह अलग रखना चाहते थे। उन्होंने न तो अनु मलिक का पक्ष लिया और न ही उनके खिलाफ कोई बयान दिया। अमाल का कहना था कि वह किसी भी विवाद का हिस्सा बनना नहीं चाहते।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कई लोग, खासकर महिलाएं, किसी एक व्यक्ति पर उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगा रही हैं, तो उसमें कुछ हद तक सच्चाई हो सकती है। अमाल ने साफ किया कि भले ही अनु मलिक उनके अंकल हों, लेकिन उन्होंने शुरू से ही उनके साथ कोई नजदीकी रिश्ता नहीं रखा।

पिता की चिंता और अमाल का जवाब

इंटरव्यू में अमाल ने यह भी बताया कि जब #MeToo आंदोलन जोरों पर था, तब उनके पिता डब्बू मलिक को भी चिंता सताने लगी थी। डब्बू मलिक को डर था कि कहीं अमाल भी किसी विवाद में न फंस जाएं। इस चिंता में उन्होंने अमाल से पूछा था कि क्या कोई उनके खिलाफ भी कोई आरोप लगा सकता है। इस पर अमाल ने आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया कि ऐसा कभी नहीं होगा, क्योंकि वह अपने काम और व्यवहार में पारदर्शिता और सम्मान बनाए रखते हैं।

अनु मलिक के साथ औपचारिक व्यवहार

जब सिद्धार्थ कानन ने अमाल से सवाल किया कि अनु मलिक से आमने-सामने मुलाकात होने पर उनका व्यवहार कैसा रहता है, तो अमाल ने कहा कि वह औपचारिक रूप से अभिवादन कर लेते हैं।। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय से उनकी और अनु मलिक की कोई मुलाकात नहीं हुई है, न ही किसी पारिवारिक समारोह में उनका आमना-सामना हुआ है। अमाल ने स्पष्ट किया कि उनका अनु मलिक के साथ रिश्ता केवल सलाम-नमस्ते तक सीमित है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Kota Shrinivasa Rao Died: साउथ एक्टर कोटा श्रीनिवास ने ली अंतिम सास 83 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा।

Author

  • Untitled 150X137 1

    मैं समरीन खान, हिंदी मनोरंजन जगत की अनुभवी लेखिका, जो दैनिक जागरण लखनऊ में जूनियर राइटर रह चुकी हूं। मैं बॉक्स ऑफिस, ट्रेलर, रिव्यू और टीजर ब्रेकडाउन विश्लेषण में माहिर हूं और वर्तमान समय में फिल्मीड्रिप के साथ मिलकर काम कर रही हूं।

    View all posts

Also Read