Am Ah:डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है “अम आह” जानिए क्यों है हिंदी दर्शको का इसका इंतजार

Am Ah Movie Ott Release Date on hotstar

Am Ah Movie Ott Release Date on hotstar:अम आह यह मलयालम सिनेमा की मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा है जिसे 24 जनवरी को मलयालम भाषा में ही सिनेमा घरों में रिलीज कर दिया गया था। निर्देशक थॉमस के. सेबेस्टियन की इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में हमें दिलीश पोथन – स्टीफन, देवदर्शिनी, मीरा वासुदेव, जाफर इडुक्की जैसे कलाकार देखने को मिल रहे हैं।

यह फिल्म अपनी यूनिक कॉन्सेप्ट की वजह से खूब देखी जा रही है। हिंदी दर्शकों को इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार इसलिए है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि शायद यह फिल्म हमें ओटीटी पर हिंदी भाषा में देखने को मिल जाए। फाइनली अब इसकी ओटीटी डिटेल सामने निकल कर आ गई है।

VIDEO CREDIT Muzik247

किस ओटीटी पर देखने को मिलेगी “अम आह”?

अम आह के ओटीटी राइट्स की बात की जाए तो पहले इस तरह की खबरें निकल कर आ रही थीं कि इसे सोनी लिव पर रिलीज किया जा सकता है पर अब जो खबर निकल कर आ रही है वो ये है कि अम आह के ओटीटी राइट्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के द्वारा खरीद लिया गया है। अब यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मार्च में हमें देखने को मिल सकती है।

कैसी है “अम आह”?

“अम आह” के टीज़र और ट्रेलर ने ये उम्मीद तो जगा दी थी कि इस फिल्म में कुछ तो बात होने वाली है। फिल्म का जो प्लस पॉइंट है वह है इसकी सिनेमैटोग्राफी जो ऊँचे-ऊँचे पहाड़ चारों ओर हरियाली इसी में एक बनी नई सड़क ये सब दिल को सुकून और दिमाग को शांति देने के काम करती है।

कहानी अपने पहले हिस्से में कुछ ज्यादा प्रजेंट नहीं करती पर वही दूसरे भाग में सस्पेंस और थ्रिल और रोमांच से यह अपनी परतें खोलती दिखाई देती है।

फिल्म में ‘स्टीफन इडुक्की’ सड़क निर्माण कार्य में सुपरवाइज़र बन कर आता है। स्टीफन के किरदार में कुछ रहस्य छिपे हैं जो धीरे-धीरे नज़र आते हैं। कहानी पहले हाफ में एंगेजिंग है जिसके कारण यह अपना दूसरा हिस्सा देखने को मजबूर करती है।

म्यूज़िक जो इस फिल्म की जान है संगीत के माध्यम से सभी दृश्य और भी प्रभावशाली लगते हैं।मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ओर से इसे एक और उपलब्धि के तौर पर देखा जा सकता है जिसमें कुछ न होकर भी बहुत कुछ छिपा है।

READ MORE

फरवरी में रिलीज हुई यह दो फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल

जेओन सो नी और ली यू मी जैसे कोरियन कलाकारों का अपकमिंग शो,जानिए कहानी

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment