अल्लू अर्जुन की धमाकेदार वापसी: AA22xA6 में विजय सेतुपति का कैमियो?

Allu Arjun AA22xA6 Film

पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था और अब अल्लू अर्जुन अपनी अगली बड़ी फिल्म AA22xA6 के साथ फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं। ये फिल्म साउथ इंडियन सिनेमा की एक मेगा प्रोजेक्ट है, जिसमें बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।

ये दीपिका की मां बनने के बाद पहली फिल्म होगी,वो इसमें एक्शन पैक्ड रोल में दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार कर रहे हैं, जिन्होंने पहले जवान जैसी ब्लॉकबस्टर दी है। Pinkvilla से मिली जानकारी के अनुसार ये फिल्म बड़े स्केल पर बन रही है, फैंस को इसमें एक्शन, ड्रामा और सरप्राइज एलिमेंट्स की भरमार मिलेगी।

विजय सेतुपति का कैमियो कितना पावरफुल होगा?

फिल्म की सबसे बड़ी अपडेट ये है कि साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति इसमें कैमियो रोल करेंगे। खबरों के हवाले से पता चला है कि उनका किरदार भले ही छोटा हो, लेकिन बेहद इम्पैक्टफुल होगा।

विजय सेतुपति ने मुंबई में अपनी शूटिंग भी कंपलीट कर ली है, ये खबर सुनकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। पहले भी एटली की फिल्मों में ऐसे कैमियो हिट रहे हैं, जैसे शाहरुख खान की जवान में। अगर आप विजय सेतुपति के फैन हैं तो ये फिल्म आपके लिए ट्रीट होगी!

दीपिका पादुकोण का मां बनने के बाद कमबैक

दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं, और ये उनकी पहली पोस्ट-प्रेग्नेंसी फिल्म है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्होंने फिल्म के लिए 100 दिन अलॉट किए हैं, और नवंबर से शूटिंग शुरू करेंगी। उनका रोल एक्शन से भरपूर होगा, जो फैंस को पठान जैसी फिल्मों की याद दिलाएगा।

अल्लू अर्जुन के साथ उनकी जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर आएगी, जो इंडस्ट्री में नई केमिस्ट्री क्रिएट करेगी। एटली कुमार इसे क्रॉस-इंडस्ट्री प्रोजेक्ट बना रहे हैं, जहां साउथ और बॉलीवुड का मेल होगा।

बजट और रिलीज डेट:

ये फिल्म कोई मामूली नहीं है इसका बजट पूरे 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, इतने बड़े बजट से स्पष्ट है कि VFX, एक्शन सीक्वेंस और प्रोडक्शन वैल्यू टॉप क्लास होगी। शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है, इसके रिलीज की बात करें तो 2027 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
अगर सब प्लान के मुताबिक चला तो ये साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक हो सकती है।

READ MORE

Pati Season 2 OTT :पाटी की जिंदगी में नया मोड़ क्या बचा पाएगी अपना परिवार? जानें जिओ हॉटस्टार पर कब रिलीज हो रहा है यह शो

एक्का कन्नड़ फिल्म ओटीटी रिलीज़ डेट

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts