आखिर वो दिन आ गया जिसका फैन को इंतज़ार था। एलिस इन बॉर्डरलैंड सीज़न 3, 25 सितंबर, 2025 से हिंदी डब्ड भाषा में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है। इसका पहला सीजन 10 दिसंबर, 2020 में और दूसरा 22 दिसंबर, 2022 को रिलीज़ हुआ था। ये दोनों ही सीजन दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किए गए और इस सीरीज का एक अलग फैन बेस बनकर तैयार हुआ। जिन दर्शकों ने इसके पिछले सीजन नहीं देखे हैं, वो जान लें कि ये एक जापानी साइंस-फिक्शन थ्रिलर शो है। इस बार एक बार फिर अरिसु और उसागी की नई कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें कुल 6 एपिसोड हैं, हर एक एपिसोड की लंबाई लगभग एक-एक घंटे की है। आइए जानते हैं क्या खास है एलिस इन बॉर्डरलैंड के सीज़न 3 में।
कहानी
एलिस इन बॉर्डरलैंड सीज़न 3 के बारे में ज्यादा न बोलते हुए इतना ही कहा जा सकता है कि इस बार भी सीजन 3 मनोरंजन का भरपूर डोज़ देने में कामयाब रहा है, जिसे बिना कुछ सोचे-समझे देखा जा सकता है। ओटीटी के शो देखने वाले दर्शकों के मन में हमेशा एक सवाल रहता है कि जब भी किसी शो का दूसरा या तीसरा सीजन आता है, तो क्या वह अपने पहले सीजन जैसा हो पाएगा या नहीं। पर एलिस इन बॉर्डरलैंड के मेकर ने अपने तीनों सीजन में जान फूंक दी है।

इस बार के गेम में टेंशन, थ्रिलर के साथ डर को भी महसूस करवाया गया है। अरिसु और उसागी के रिश्ते को एक बार फिर से खूबसूरती से पेश किया गया है, जिसे देखकर जाहिर होता है कि मेकर ने इस बार भी कैरेक्टर पर काफी मेहनत की है। मेकर ने जिस फिलॉसफी के तहत अपनी बात को दर्शकों तक पहुंचाया है, वह काफी अच्छा है। इस तरह के शो बनते रहना चाहिए, जिनके हर एक एपिसोड को देखकर दिल खुश हो जाए। पूरे सीजन को बहुत अच्छे से शूट किया गया है। गेम में इस्तेमाल किए गए सेट और शो का आर्ट डिज़ाइन शानदार है। म्यूजिक और बीजीएम भी ठीक है। गेम शुरू होने से पहले के दो एपिसोड थोड़े धीमे हैं, जब तक कैरेक्टर डेवलपमेंट चलता है। पर जब गेम शुरू हो जाते हैं, शो दर्शकों को खुद से जोड़ लेता है।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट
शो की सबसे अच्छी बात ये है कि इसकी कहानी को वहीं से शुरू किया गया है, जहां इसका अंत हुआ था। सीजन 3 को समझने के लिए हो सके तो इसके पहले दो सीजन देख लें। यहां थ्रिल, खून-खराबा और एक्शन से भरी चीजें देखने को मिलती हैं। सीजन 3, सीजन 1 और सीजन 2 से थोड़ा अलग है क्योंकि यहां पति-पत्नी के रिश्ते को भी दिखाया गया है। जिस तरह से जान पर खेलकर अरिसु उसागी को बचाता है, वो रोमांच से भरा हुआ है। ये शो गेम के अलावा और कुछ नया पेश नहीं करता है। प्रोडक्शन वैल्यू और सिनेमाटोग्राफी को देखकर ही समझ आता है कि बहुत ज्यादा मेहनत की गई है।
निष्कर्ष
जिन दर्शकों को गेम से रिलेटेड सीरीज देखना पसंद है, उनके लिए ये शो दिवाली के गिफ्ट से कम नहीं है। परिवार के साथ इसे देख सकते हैं, बस यहां खून-खराबे वाले सीन थोड़े ज्यादा हैं, तो बच्चों को इससे थोड़ा दूर ही रखें। मेरी तरफ से अरिसु और उसागी की एलिस इन बॉर्डरलैंड सीज़न 3 को दिए जाते हैं 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग।
READ MORE
Landman All Episodes Review Hindi:पेट्रोलियम इंडस्ट्री की सच्चाई दिखाती ये सीरीज बिलकुल मिस न करना
They call him OG Review hindi:क्या है कमी ? पवन कल्याण और इमरान हाशिमी की They Call Him OG में