नेटफ्लिक्स की ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड 3’ की धमाकेदार वापसी, क्या होगा अरिसु का अंत?

Alice in Borderland Season 3

नेटफ्लिक्स की जापानी साइ-फाई ड्रामा सीरीज ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड’ (Alice in Borderland 3) ने 2020 में डेब्यू किया था और 2022 में इसका दूसरा सीजन आया था जो दर्शकों को खूब पसंद आया। अब तीसरा सीजन आ रहा है, जो पैरलर टोक्यो की दुनिया में फिर से जानलेवा गेम्स की सैर कराएगा। ये सीरीज हारो असो की मंगा पर बेस्ड है और इसमें सस्पेंस, एक्शन और इमोशन्स का जबरदस्त मिक्स है।

रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

“एलिस इन बॉर्डरलैंड 3” 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। ये तीसरा पार्ट पहले से ज्यादा विजुअल इफेक्ट्स और टेंशन से भरपूर लग रहा है। अगर आपने पहले सीजन्स देखे हैं, तो ये हैट-ट्रिक आपके लिए परफेक्ट होगा। रिलीज के साथ ही ग्लोबल ऑडियंस इसे बिंज-वॉच करेगी, क्योंकि ये सीरीज जापानी ड्रामा की नई लहर का हिस्सा है।

अरिसु की नई चुनौती

कहानी में केंटो यामाजाकी फिर से अरिसु के रोल में हैं, जो रियल वर्ल्ड में है लेकिन उसकी पार्टनर उसागी (ताओ सुचिया) गायब हो जाती है। फिर एक रहस्यमयी आदमी जोकर कार्ड लाकर अरिसु को फिर से घातक गेम्स में धकेलता है। अरिसु अपनी लव को ढूंढने के लिए ये रिस्क लेता है। पैरलर वर्ल्ड में वो टास्क्स कंप्लीट करने की कोशिश करता है जहां हर कदम पर मौत का खतरा है। क्या वो उसागी को बचा पाएगा और बॉर्डरलैंड से निकल पाएगा? ये सवाल सीरीज को और रोमांचक बनाते हैं।

रिटर्निंग कास्ट और नए चेहरे

मेन लीड्स केंटो यामाजाकी और ताओ सुचिया के अलावा सपोर्टिंग कास्ट में ऐन, ओकी याबा, सुनातो बंदा, काकू, ह्यूनरी, हिरोयुकी इकेउची, कोतारो दैगो, कोजी ओहकुरा, टीना तमाशिरो और रिसा सुडो जैसे एक्टर्स हैं, ये सभी कैरेक्टर्स की डेप्थ बढ़ाते हैं। डायरेक्टर शिनसुके सातो ने फिर से कमान संभाली है, जो पहले सीजन्स की सक्सेस का राज है। फैंस कैरेक्टर डायनामिक्स को लेकर काफी उत्साहित हैं खासकर अरिसु-उसागी की केमिस्ट्री।

कैसा है नया ट्रेलर?

नए ट्रेलर में अरिसु की स्ट्रगल और हाई-स्टेक बैटल्स दिखाए गए हैं, जो विजुअल्स के मामले में कमाल हैं। प्लॉट ट्विस्ट्स और मिस्ट्री इसे कंपेलिंग बनाते हैं। अगर आप साइ-फाई और सर्वाइवल ड्रामा पसंद करते हैं, तो ये सीरीज मस्ट-वॉच है। कुल मिलाकर, ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड 3’ एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है, जो आपको सीट से बांधे रखेगा।

READ MORE

बिग बॉस 19: तीसरे एपिसोड में झगड़ों का तड़का

भारत की पहली असली शेर वाली फिल्म ‘सिंघा’

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts