आलिया भट्ट ने नए बंगले की वीडियो लीक पर सख्त रुख अपनाया

by Anam
Ranbir Kapoor ALIA BHAT new bungalow leak

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के नए आलीशान बंगले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यह बंगला अभी बन रहा है लेकिन कुछ लोगों ने बिना अनुमति के इसे रिकॉर्ड कर ऑनलाइन शेयर कर दिया। आलिया ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे उनकी प्राइवेसी का गंभीर उल्लंघन बताया है।

आलिया की इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाया हंगामा

आलिया भट्ट ने आज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस हरकत की कड़ी निंदा की। उन्होंने लिखा कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी के कारण कभी-कभी किसी की खिड़की से दूसरे का घर नजर आता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी निजी संपत्ति को फिल्माकर इंटरनेट पर डाल दे।

आलिया ने कहा “यह हमारे घर का वीडियो है, जो अभी बन रहा है, इसे कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बिना हमारी सहमति के फैलाया गया। यह हमारी प्राइवेसी का उल्लंघन है और सुरक्षा के लिए खतरा भी” उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे कंटेंट को आगे न शेयर करें। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि आलिया ने इसे ‘कंटेंट’ नहीं बल्कि ‘उल्लंघन’ करार दिया और कहा कि क्या आप अपने घर की तस्वीरें बिना जानकार सार्वजनिक होने देंगे?

कपूर फैमिली का ऐतिहासिक बंगला

यह बंगला कपूर परिवार की विरासत का एक हिस्सा है। जोकि मूल रूप से राज कपूर और कृष्णा राज कपूर का था, जो 1980 के दशक में ऋषि कपूर और नीतू कपूर को मिला और अब रणबीर और आलिया इसे आगे ले जा रहे हैं।

यह बांद्रा इलाके में स्थित छह मंजिला मैन्शन है, जिसकी कीमत करीब 250 करोड़ रुपये बताई जा रही है। परिवार की बेटी राहा के साथ रणबीर और आलिया कई बार साइट पर नजर आए हैं, जबकि नीतू कपूर भी प्रगति देखने आती रहीं हैं। रिपोर्ट्स कहती हैं की शायद कोई शुभ मुहूर्त चुनकर जल्द ही वे इसमें शिफ्ट हो सकते हैं।

प्राइवेसी और सेलिब्रिटी लाइफ पर बहस

इस घटना ने सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी पर मीडिया की नजर को फिर से बहस का मुद्दा बना दिया है। आलिया ने अपनी पोस्ट में कहा कि इसे सामान्य नहीं माना जाना चाहिए। ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई की मांग बढ़ रही है, क्योंकि यह न केवल गोपनीयता बल्कि सुरक्षा को प्रभावित करता है। आलिया की अपील है कि अगर आप ऐसे वीडियो देखें तो उन्हें आगे न फैलाएं। यह घटना बताती है कि स्टार्स की जिंदगी में प्राइवेसी कितनी चुनौतीपूर्ण है।

READ MORE

rangasthalam: राम चरण की वो फिल्म जिसने 60 करोड़ में कमाए 216 करोड़ जाने ऐसा क्या है ख़ास ?

तान्या मित्तल की कुंभ स्टैम्पीड वाली डरावनी कहानी फिर चर्चा में

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts