Alappuzha Gymkhana Review:एक ऐसी फिल्म जो खालिद रहमान को देती है बेस्ट डायरेक्टर का खिताब

Alappuzha Gymkhana Review

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बनकर तैयार हुई है जिसे देखकर आपका भरोसा फिल्म के मेकर्स के टैलेंट पर और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा।10 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज हुई इस मलयालम फिल्म के डायरेक्टर हैं खालिद रहमान और फिल्म की कहानी को उनके सह-लेखन के साथ रतीश रवि और श्रेणी सानिध्य ने लिखा है।

अलाप्पुझा जिमखाना स्टार कास्ट:

किसी भी फिल्म की जान होती है उसकी कास्ट, स्क्रीनप्ले और स्टोरी। मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में लुकमान अवरान, फ्रेंको फ्रांसिस, नोइला फ्रेंसी, गणपति, शिव हरिहरन, बेबी जीन, शॉन जॉय और नास्लेन जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं।

अलाप्पुझा जिमखाना स्टोरी:

2 घंटे 19 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म की कहानी की शुरुआत एंटनी जोशुआ (लुकमान अवरान) नाम के एक लड़के से होती है जिसे कॉलेज में एडमिशन चाहिए। लेकिन पढ़ाई में कमजोर होने के कारण वह इंटर पास नहीं कर पाता।

अब उसके सामने स्पोर्ट्स कोटा के जरिए कॉलेज में दाखिला लेने का आखिरी विकल्प बचता है। वह बॉक्सिंग में अपना करियर बनाने की कोशिश करता है। क्या एंटनी कॉलेज में एडमिशन ले पाएगा? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

बेस्ट प्रोडक्शन वर्क विद बेस्ट एक्टर्स:

इस फिल्म में प्रोडक्शन वर्क से लेकर एक्टिंग तक सभी चीजें बेहतरीन हैं। डायरेक्टर खालिद रहमान ने कहानी को जिस तरह से पेश किया है, वह इस फिल्म को दूसरी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों से अलग बनाती है।

ऐसा स्क्रीनप्ले जो लेकर आया है कई सरप्राइज:

फिल्म का स्क्रीनप्ले आपको कई मोड़ पर हैरान कर देगा। एसेंट्रिक ह्यूमर का इस्तेमाल बेहद सटीक तरीके से किया गया है। फिल्म का हर शॉट इतनी खूबसूरती से फिल्माया गया है कि आप एक पल के लिए भी बोर नहीं होंगे।

निष्कर्ष:अगर आप एक फिल्म में एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट्स का मजा लेना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है। इसमें पैशन, एक्शन, कॉमेडी और सस्पेंस का बेहतरीन मिश्रण है। फिल्म के बॉक्सिंग और एक्शन सीन्स आपको तल्लुमाला जैसी हिट फिल्म की याद दिला देंगे।

फिल्म फिलहाल थिएटर में अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज में चल रही है। हिंदी डब्ड वर्जन की जानकारी मिलते ही आपको अपडेट कर दिया जाएगा। फिल्म ने IMDb पर 7.4 स्टार की रेटिंग हासिल की है।

फिल्मड्रिप रेटिंग: 4/5*

READ MORE

बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक रैंप वॉक से मनारा चोपड़ा हुई ट्रोल,अदा शर्मा और शेफाली जरीवाला ने भी बिखेरे जलवे

Salmaan khan:सलमान ने क्यों दिया? छोटे फैन को बड़ा तोहफा।

Fatima Sana Shaikh:बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फातिमा सना शेख को झेलना पड़ा था अनुचित वातावण

Elvish Yadav:खतरों के खिलाड़ी को मिली हरि झंडी,जानिए ऐसा क्या बोले एलविश

5/5 - (1 vote)

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now