akshay sarphira 27 sep OTT:80 करोड़ में बनी अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म जो की 12 जुलाई 2024 में रिलीज़ हुई थी ये एक तमिल फिल्म सोरारई पोटरु का रीमेक वर्जन है।
फिल्म के रिव्यु अच्छे होने के बाद भी अक्षय कुमार की दूसरी फिल्मो के जैसा ही इस फिल्म को भी सिनेमा घरो में कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।और ये फिल्म का लाइफ टाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 30 करोड़ ही रह गया।
फिल्म अच्छी होने के बाद भी लोगो के दिलो में जगह इस लिए नहीं बना पायी क्युकी करोना के टाइम पर इसका ओरिजनल वर्जन सोरारई पोटरु यूट्यूब पर फ्री में अवलेबल था वो भी हिंदी डबिंग के साथ।
करोना के टाइम पर सभी लोग घरो में कैद थे तब इस फिल्म को यूट्यूब पर खूब देखा गया। नार्थ इंडिया के जादातर फ़िल्मी लवर दर्शको ने इस फिल्म को देख लिया था उनको पता था के अक्षय की इस फिल्म की स्टोरी क्या होने वाली है।
बस यही एक वजह थी के इस फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिल सके जितने के इसे मिलने चाहिए थे। अब लोगो को सरफिरा फिल्म के OTT रिलीज़ का इंतज़ार है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे के इसका OTT प्रीमियर डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 27 सितंबर को हो सकता है क्युकी डिजनी प्लस हॉटस्टार की डील फिल्म रिलीज़ के दो महीने के बाद OTT पर दिखाने की हुई थी।
और 13 जुलाई को ये फिल्म अपने दो महींने कम्प्लीट कर लेगी तो एक बात तो कन्फर्म है के इसे इस 27 सितंबर को OTT पर रिलीज़ कर दिया जायेगा हलाकि अभी इस बात की कन्फर्मेशन डिजनी प्लस हॉटस्टार की तरफ से नहीं दी गयी है।
क्यों फ्लॉप हुए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की जो लास्ट फिल्म थी वो थी OMG 2,पर इसमें भी इनका कैमियो ही था। इससे पहले जो अक्षय की फिल्मे हिट रही थी वो थी गुड न्यूज़,सूर्यवंशी पर इन फिल्मो में अक्षय के इलावा भी और मल्टीस्टार थे।
अक्षय कुमार के करियर में सब कुछ ठीक चल रहा था पर आखिर अचानक से वो कौन सी काली नज़र थी जो लगी और ये डूबते ही जा रहे है। सरफिरा फिल्म के बाद आई इनकी खेल खेल में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़ादा कमाल न कर सकी।
लोगो का ऐसा मानना है के अक्षय कुमार अब फिल्मो को सिर्फ पैसो के लिए ही बनाते है। वो अब फिल्म इंडस्ट्री को नौ से पांच वाली जॉब की तरह देखते है आओ काम करो घर जाकर सो जाओ. इनको स्क्रिप्ट राइटिंग क्रेटिव डिजाइनिंग किसी भी चीज़ से कोई मतलब नहीं रहता है।
अक्षय सेट पर आते है अपनी स्क्रिप्ट लेते है शॉट देते है और चले जाते है। ये फिल्मो में अपना दिमाग बिलकुल भी इस्तमाल नहीं करते। यही वजह है के अक्षय कुमार हर फिल्म में एक जैसी ही एक्टिंग करते नज़र आते है।
अगर आप किसी फिल्म को 30 दिनों में बनाकर खत्म कर देते है तो उसका रिज़ल्ट आपको देखने को मिल जाता है। आज के टाइम में एक यूटूबर को अपना छोटा सा कंटेंट बनाने में 30 दिन से ज्यादा का समय लग जाता है और यहाँ अक्षय कुमार तो 30 दिनों में अपनी पूरी फिल्म को खत्म कर देते है।
फिल्म पिटने के पीछे कुछ हद तक हाथ डायरक्टर और प्रोडूसर का भी होता है। जो बड़े स्टार से कह ही नहीं पाते के सर अपने ये शॉट ठीक नहीं दिया है।
अक्षय कुमार की फिल्मो के साथ जो सबसे बड़ी चीज़ हो रही है वो ये है के ये अपनी हर फिल्म में अब अक्षय कुमार ही दिखते है अक्षय फिल्म के करेक्टर में घुस ही नहीं पा रहे है।
आज की डेट में अगर कोई हीरो कैरेक्टर के साथ रिलेट नहीं करेगा तो उसकी फिल्म चल ही नहीं सकती।फिल्मो की ज्यादा ओवर डिलीवरी की वजह से भी अक्षय की फिल्मे उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पा रही जैसे किया करती थी।
READ MORE
असुर जैसी गज़ब की रोमांचित वेब सीरीज जिसे देख कर सावन में लग जाए आग।