War 2 में बड़ा ट्विस्ट, सलमान-शाहरुख नहीं, ये सुपरस्टार करेगा धमाकेदार कैमियो

Published: Mon Aug, 2025 11:26 AM IST
War 2 cameo akshay kumar

Follow Us On

War 2 Cameo: बॉलीवुड की दुनिया में रोज नई अफवाहें उड़ती रहती हैं, लेकिन आज की खबर ऐसी है कि सुनकर आपका दिल खुशी से झूम उठेगा यश राज फिल्म्स की सुपरहिट स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी ‘War 2’ में कैमियो को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। सब सोच रहे थे कि सलमान खान या शाहरुख खान जैसे खान सितारे इसमें नजर आएंगे, लेकिन लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक ऐसा कुछ नहीं है। बल्कि, एक ऐसा एक्टर कैमियो करने वाला है जिसका नाम सुनते ही फैंस चहक उठेंगे। चलिए, डिटेल में बताते हैं ये पूरा माजरा।

War 2 की कहानी और स्टार कास्ट:

War 2 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘War’ का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने कमाल का एक्शन दिखाया था। इस बार डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं, और लीड रोल में ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर विलेन बनकर धमाल मचाएंगे।

फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जहां ‘पठान’, ‘टाइगर 3’ जैसी मूवीज के क्रॉसओवर देखने को मिलते हैं। लेकिन वॉर २ के कैमियो की खबर ने सबको एक्साइटेड कर दिया है। पहले अफवाहें थीं कि सलमान खान टाइगर अवतार में या शाहरुख पठान के रूप में आएंगे, लेकिन अब कन्फर्म हो गया है कि वो नहीं हैं।

कैमियो का राज खुला: ये एक्टर बनेगा सरप्राइज पैकेज

वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं! हां, खिलाड़ी कुमार ‘War 2’ में एक छोटे लेकिन पावरफुल कैमियो रोल में नजर आएंगे। इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार अक्षय का रोल स्पाई यूनिवर्स को और मजबूत बनाने वाला होगा, शायद एक सीनियर एजेंट या मेंटर टाइप का किरदार हो सकता है।

नाम सुनकर खुश होने की वजह साफ है, अक्षय की एक्शन फिल्में जैसे ‘बेबी’, ‘सूर्यवंशी’ हमेशा हिट रही हैं, और उनका कॉमिक टाइमिंग भी कमाल का है। फैंस लंबे समय से उन्हें YRF की इस सीरीज में देखना चाहते थे। ये कैमियो फिल्म को और एक्शन-पैक्ड बना देगा, क्योंकि अक्षय और ऋतिक की जोड़ी ऑन-स्क्रीन धमाल मचा सकती है।

फैंस के रिएक्शन

अक्षय कुमार का एंट्री YRF स्पाई यूनिवर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। पिछली फिल्मों में सलमान और शाहरुख के कैमियो ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था, लेकिन अक्षय की स्टाइल अलग है, वो रियलिस्टिक एक्शन और देशभक्ति वाली वाइब्स लाते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं।

एक यूजर ने ट्वीट किया “अक्षय भाई War 2 में आएंगे तो फिल्म 1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी”
हालाँकि वॉर २ के रिलीज़ से पहले डायरेक्टर अयान ने इसे काफी सीक्रेट रखने की कोशिश की लेकिन अब ये कैमियो वाली बात आज लीक हो गयी है।

READ MORE

I Will Give You Universe Upcoming K Drama: द विच वाली रोह जियोंग यूई और बे इन ह्युक के बाद सेमांटिक एरर: द मूवी के पार्क सेओ हम का नाम भी हुआ शामिल

My Lovely Journey Review: एक ऐसा सफर जो आपके जीवन के सफर को पूरी तरह से बदल दे

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts