एक के बाद एक फ्लॉप फिल्मों के बाद भी अक्षय कुमार के सर से आफतो का पहाड़ हटने का नाम नहीं ले रहा है। अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के वह कलाकार है जिनका नाम लगातार 8 फ्लॉप फिल्मे देने वाले कलाकार के तौर पर मशहूर हो चुका है। ज्यादातर लोगों का तो अब यही मानना है
कि अक्षय कुमार का करियर पूरी तरह से खत्म है लेकिन कुछ आने वाली बड़ी फिल्मे भी है जिनसे थोड़ी उम्मीदे बाकी है लेकिन एक न एक अक्षय कुमार को लेकर बैड न्यूज़ लगातार आरही है जिसमें से एक तो थी अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म का कमल हसन की इंडियन 2 फिल्म ओर जॉन अब्राह्म की वेदा फिल्म के साथ क्लैश की खबर। उसके बाद अब एक और अक्षय के फैन्स के लिए बुरी खबर है जो अक्षय कुमार के करियर को सच में खत्म कर सकती है।
अक्षय कुमार की बड़ी फिल्म से आयी बड़ी खबर –
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में से एक बहुत बड़ी फिल्म जो अक्षय कुमार के लीड रोल वाली फिल्म होने वाली है और उनकी पहले आचुकी सफल फ़िल्म वेलकम की फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होने वाली है वेलकम टू द जंगल। इस फिल्म की कास्ट टीम बहुत ही लम्बी चौड़ी तैयार की गयी थी जिसमें आपको लगभग इंडस्ट्री के सभी बेहतरीन कलाकार नज़र आने वाले है। इस फिल्म की शूटिंग का काम शुरू भी हो गया है और फिल्म को 2024 के क्रिसमस पर रिलीज करना था। लेकिन इस फिल्म को लेकर जो अपडेट सामने आयी है उससे तो फिल्म की रिलीज में भी बदलाव करने की उम्मीदे पैदा हो सकती है।
फिल्म के एक इम्पोर्टेन्ट कलाकार ने फिल्म करने से किया मना –
फिल्म की कास्ट की बात करें तो बहुत लम्बी लिस्ट फिल्म के कलाकारों के लिए तैयार की गयी है।जिसमें दिशा पटानी, जैकलिन, तुषार कपूर,अक्षय कुमार,परेश रावल,अनिल कपूर, राजपाल यादव,लारा दत्ता,संजय दत्त, श्रेयस तलपडे, सुनील शेट्टी,अरशद वारसी,राहुल देव,जॉनी लिवर,शारिब हाश्मी,कु कु शारदा, मीका सिंह,यशपाल शर्मा, कृष्णा अभिषेक आदि कलाकारों के नाम की लम्बी लिस्ट तैयार है।
लेकिन बुरी खबर ये है कि फिल्म के एक बहुत बड़े और इम्पोर्टेन्ट कलाकार ने आगे काम करने से मना कर दिया है जिसके पीछे की वजह स्क्रिप्ट और फिल्म शूटिंग के शेडूल में बार बार बदलाव करना बताई है। वो बड़ा कलाकार कोई और नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में संजू बाबा के नाम से मशहूर एक्टर संजय दत्त है। फिल्म का एक अच्छा खासा हिस्सा शूट कर लिया गया है और उसके बाद संजय दत्त ने फिल्म से मना किया है जो मेकर्स के लिए एक बहुत बड़ी मुश्किल साबित हो गयी है।
अब क्या कर सकते है मेकर्स –
लगभग 15 दिन की शूटिंग होने के बाद अब जब संजय दत्त ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है तो ये मेकर्स के लिए एक बड़ा झटका है क्यूंकि जो भी आगे करना है वो टेढ़ी खीर ही साबित होगी। अगर संजय दत्त को इस फिल्म में रखा भी जाये तो उसके लिए संजय को कन्वेन्स करना और शूट हो चुके सीन्स में ताल मेल बिठाना भी एक मुश्किल काम है और अगर फिल्म को बिना संजय दत्त के बनाया जाये तो भी फिल्म के शूट हो चुके पार्ट को रिशूट करना होगा जो फिल्म के बजट पर भारी पड़ने वाला है।