akshay kumar sridevi film scene retake story:फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी नंबर वन अक्षय कुमार की एक लंबी फैन फॉलोइंग है। जिस तरह के वह कलाकार है, उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड के नाम की है।
अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के वह कलाकार है जिन्होंने सिनेमा जगत की जिस भी हीरोइन के साथ काम किया है दर्शकों ने उनकी जोड़ी को हिट बना दिया। फिल्म इंडस्ट्री की लगभग सभी हसीनाओं के साथ अक्षय कुमार फ़िल्में कर चुके हैं और लगभग हर जोड़ी को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद भी किया गया।
अक्षय कुमार के छक्के छुड़ाने वाली हीरोइन
फिल्म इंडस्ट्री के खिलाडी के बारे में एक ऐसा सच जो शायद आप नहीं जानते होंगे एक ऐसी हीरोइन भी फिल्म इंडस्ट्री में रह चुकी है जिन्होंने अक्षय कुमार जैसे खिलाड़ी के भी छक्के छुड़ा दिए थे फिल्म के एक सीन शूट करने के लिए 36 बार रीटेक करना पड़ा था।
अक्षय कुमार वो कलाकार है जिन्हे इंडस्ट्री में एक्शन कॉमेडी इमोशनल हर तरह की फिल्मे करने के लिए जाना जाता है जिन्हे आप बॉलीवुड का ऑल राउंडर कह सकते है लेकिन एक ऐसी हसीना भी बॉलीवुड में है।
जिनके साथ शूटिंग करते समय अक्षय कुमार का नर्वस लेवल इतना हाई होगया था के इस टैलेंटेड एक्टर ने एक सीन को पर्फेक्टली शूट करने के लिये 36 बार ट्राय किया था आइये जानते है कौन है वो ?
किस फिल्म की कौन सी हीरोइन आइये जानते है
PIC CREDIT YOUTUBE
2 जुलाई 2004 को रिलीज़ होने वाली फिल्म “मेरी बीवी का जवाब नहीं,वो फिल्म है जिसके एक सीन को शूट करने के लिये अक्षय को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। फिल्म की हीरोइन थी श्री देवी जो इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और अदाओ के लिए जानी जाती है।
इसके निर्देशक थे पंकज पराशर और इन्होने अपने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार और श्री देवी से जुड़े शूटिंग के दौरान के दिलचस्प किस्से शेयर किये है। जिनमे से एक ये भी है इन्होने बताया जब एक ही सीन को शूट करने के लिए अक्षय कुमार ने 36 बार ट्राय किया जिस वजह से श्री देवी इरिटेट होने लगी थी।
आज भले ही रूप की रानी श्री देवी श्री देवी हम लोगो के बीच नहीं है लेकिन अक्षय कुमार और श्री देवी की कैमिस्ट्री वाली इस फिल्म का एक सीन को 36 बार शूट करने वाला यह किस्सा हम लोगो के बीच हमेशा यादगार बनकर रहेगा।
READ MORE
इंतज़ार हुआ खत्म ‘मुरा’ अब हिंदी में प्राइम विडिओ पर
विदुथलाई पार्ट 2:महाराजा के बाद रिलीज़ हुई विजय सेतुपति की एक और धमाकेदार फिल्म जानिये
Marco: ख़तरनाक इतनी की उल्टी कर दें, देखें इस दिन इस ओटीटी पर।