अक्षय कुमार की हुई बेज़ती: हाउसफुल 5 पब्लिक रिएक्शन के दौरान।

अक्षय कुमार की हुई बेज़ती: हाउसफुल 5 पब्लिक रिएक्शन के दौरान।

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी फिल्म “हाउसफुल 5” जिसमें 19 बॉलीवुड कलाकारों ने अभिनय किया है,जोकि 7 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हाउसफुल 5 मूवी बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म है,जिसमें इतने सारे कलाकार एक साथ नजर आए हैं। दर्शकों से फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इस बीच फिल्म के मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें उन्हें कुछ दर्शकों द्वारा नजरअंदाज किए जाने की घटना सामने आई है।

अक्षय कुमार का वायरल वीडियो:

हाउसफुल 5 भले ही सिनेमाघरों में अच्छा कलेक्शन कर रही हो, लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके कारण अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। 7 जून 2025 को फिल्म के रिलीज के दिन अक्षय कुमार स्वयं एक सिनेमाघर में पहुंचे और वहां फिल्म देखकर निकल रहे दर्शकों से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की।

Akshay Kumar

हालांकि वायरल वीडियो में ज्यादातर दर्शक ऐसे दिखे जो फिल्म देखने के बाद अपने अनुभव को साझा करने में इंट्रेस्टेड नहीं दिखा थे। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि अक्षय और उनकी टीम जिस सिनेमाघर में रिस्पॉन्स लेने गए थे,वह एक सिंगल स्क्रीन थिएटर मुंबई में स्थित “गेटी गैलेक्सी” था,जहां भीड़भाड़ ज्यादा थी। संभवत दर्शक भीड़ से बचने के लिए जल्दी जल्दी निकल रहे थे।

वायरल वीडियो पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं:

अक्षय कुमार का सिनेमाघर में दर्शकों से रिस्पॉन्स लेने का प्रयास उनके लिए उल्टा पड़ गया। दर्शकों को अक्षय की मौजूदगी का पता चलने से पहले ही वह सिनेमाघर से चले गए। अक्षय ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया,जिसके बाद दर्शकों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कीं।

एक यूजर ने लिखा, “कैसे नहीं पहचाना” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा की “क्या लोग हैं, इतनी साफ आवाज नहीं पहचान सकते,काश मैं वहां होता” एक तीसरे यूजर ने लिखा “अरे भाई, अक्षय कुमार सर हैं यार”।

हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी हाउसफुल 5 ने रिलीज के तीन दिनों में अब तक कुल 54 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।

फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई हुई। आज 8 जून 2025 को फिल्म का तीसरा दिन है और अब तक इसने लगभग 83 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

READ MORE

Jamie Lever: जेमी लीवर ने बताया कैसे लोग उन्हें चुड़ैल कहते थे और गोरा होने की सलाह देते थे

Ahan shetty : बॉर्डर 2 के बाद अहान शेट्टी के हाथ लगी एक और फिल्म।

“सांप”भी हुआ दीवाना पवन सिंह और चांदनी सिंह का गाना “बबूआन” देखकर।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts