Welcome 3: 34 स्टार्स से सजी अक्षय कुमार की फिल्म की वेलकम 3 कब आएगी सिनेमाघरो मे

by Anam
Akshay kumar movie Welcome 3 star cast and release date

Akshay kumar movie Welcome 3 star cast and release date:अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम 3 यानी ‘वेलकम टू दा जंगल’ को लेकर निर्देशक अहमद खान ने एक इंटरव्यू मे काफ़ी कुछ इनफार्मेशन साझा की है जिसमे फिल्म की रिलीज़ डेट, 34 एक्टर्स को एक साथ लाना और बजट जैसे टॉपिक शामिल है।

34 एक्टर्स की फिल्म:

कई सारी फिल्मे बनी है जिसमें दो नहीं तीन नहीं बल्कि कई स्टार्स को एक साथ लाया गया है, पर ‘वेलकम टू द जंगल’ में आपको कुछ नया ही दिखने वाला है क्योंकि इस बार इस फिल्म में टोटल 34 बड़े एक्टर्स को शामिल किया गया है, अब इससे तो यह साफ लगता है कि या तो यह फिल्म बर्बाद होगी और या फिर बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी।

एक इंटरव्यू मे फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान ने बताया कि कैसे उन्होंने 34 एक्टर को एक साथ शूटिंग के लिए तैयार किया शुरुआती दिनों में काफी दिक्कत आई क्योंकि सभी की डेट्स एक साथ मिलना काफी मुश्किल थी 15 लोगो की डेट मिल गए थे पर 19 के बाकि थे उसके बाद 25 के हो गए तो 9 बाकि थे ऐसे करके उन्होंने शूटिंग स्टार्ट की सभी को लग रहा था यह कैसे हो पायेगा।

भारी भरकम बजट:

जिस हिसाब से फिल्म मे एक्टर्स दरजनों के हिसाब से लिए गये है उससे यह साफ होता है की यह फिल्म काफी बड़े बजट पर बनाई जा रही है फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान मीडिया को बताते हैं कि उनके सेट पर 54 वैनिटी वैन खड़ी रहती थी और कम से कम 200 गाड़ियां टेक्निशियन की आती थी

साथ ही गाड़ियों को खड़ा करने के लिए स्पेस का भी मैनेजमेंट करना पड़ता था, इन सब बातों से यह तो तय हो गया है कि यह फिल्म काफी ज्यादा बड़े बजट पर बन रही है पर अभी इसका कुल बजट क्या रहने वाला है इस बात की कोई जानकारी नहीं आई है।

हीरो, हीरोइन , कॉमेडियन और सिंगर का ताल मेल:

फिल्म की कहानी को बहुत सूझबूझ के तैयार किया जा रहा है, इस फिल्म मे अक्षय कुमार,सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, राहुल देव जैसे बढ़े बढ़े अभिनेता है वहीँ बात करें फिल्म की अभिनेत्री की तो इस फिल्म मे दिशा पटानी,रवीना टंडन,लारा दत्ता और जैक्लीन फर्नांडीज शामिल है।

फिल्म मे एक से बढ़कर एक कॉमेडियन को रखा गया है जिसमें जॉनी लीवर,परेश रावल, कृष्णा, और राजपाल यादव जैसे कॉमेडियन शामिल है जिनकी कॉमेडी से आपका हंसते-हंसते पेट फूल जाएगा इसी के साथ फिल्म में मीका सिंह और दिलेर मेहंदी जैसे सिंगर भी शामिल किये गए है।

कब होगा इंतजार खत्म:

इस फिल्म का टीजर 2023 में आया था जब से दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, कुछ पर्सनल और टेक्निकल इश्यूज की वजह से यह फिल्म पोस्टपोन कर दी गई थी, और अब 2025 के क्रिसमस के मौके पर यह फिल्म आना तय है फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है पर अक्टूबर तक इस फिल्म के ट्रेलर की झलक की संभावना नजर आ रही है।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment