Akshay Kumar flop but guinees book recorded movie:अक्षय कुमार, बॉलीवुड के खिलाड़ी जिन्होंने कई यादगार और बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड के नाम की है उसके साथ-साथ कई बुरी तरह से फ्लॉप फिल्में भी इनके करियर में शामिल है।
आज हमारे इस आर्टिकल में आपको अक्षय कुमार के करियर की उस बुरी तरह से फ्लॉप फिल्म के बारे में बताया जाएगा जो बॉक्स ऑफिस पर तो भले ही फ्लॉप हो गई थी और दर्शकों को कुछ ज्यादा मजा नहीं दे पाई थी लेकिन फिल्म में कुछ ऐसी खूबी भी थी जिसकी वजह से इस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन अक्षय कुमार को सबसे ज्यादा फेम और नेम देने वाली फिल्म भी यही थी।आप सब जानना चाहते होंगे कि अक्षय कुमार की ऐसी कौन सी फिल्म है जिसने फ्लॉप होने के बावजूद गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा दिया है।
अक्षय कुमार की फ्लॉप लेकिन गिनीज बुक रिकॉर्ड फिल्म कौन सी है?
अक्षय कुमार की ज्यादातर फिल्में कॉमेडी से भरी हुई होती है जो दर्शकों को हंसाने का काम करती है लेकिन उनके करियर में एक ऐसी फिल्म भी गयी है जिसने दर्शकों को ना तो हंसाने का काम किया है और ना ही रुलाने का लेकिन खुद के नाम एक रिकॉर्ड जरूर किया।
अक्षय कुमार की 16 अक्टूबर 2013 में आई फिल्म,जिसका नाम बॉस है ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसके डायरेक्टर हैं एंथनी डी सुजा और फिल्म की कहानी लिखी है फरहाद सामजी, उदय कृष्णन, सीबी के थॉमस ने।
फिल्म को आईएमडीबी पर 5.1* की रेटिंग मिली है।जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में अक्षय कुमार के साथ शिव पंडित मिथुन चक्रवर्ती, रोनित रॉय आदित्य राव हैदरी, जॉनी लीवर परीक्षित साहनी, गोविंद नामदेव आदि कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे इनके अलावा प्रभु देवा और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार भी कुछ गानों में नजर आए थे।
आपको बता दें की गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल होने वाली अक्षय कुमार की यह फिल्म एक मलयालम फिल्म पोक्कीरी राजा का रिमेक है।
क्यों शामिल हुई थी ये फ्लॉप फिल्म गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में –
फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए एक बहुत ही बड़ा मेगा पोस्टर बनाया गया था जो उस समय तक बने पोस्टर्स में सबसे बड़ा पोस्टर था जिसका आकार आपको चौंका देगा। जी हां आपको बता दें उस पोस्टर का साइज 58.87 मी चौड़ा और 54.94 मी ऊँचा था।
इस पोस्टर को अक्टूबर 2013 में यूके के लिटिल ग्रैंडसेन एयर फील्ड में लगाया गया था और यही वह खासियत थी जिसकी वजह से अक्षय कुमार की बॉस फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ था।
फिल्म में था दमदार म्यूजिक –
इस फिल्म में आपको दमदार म्यूजिक देखने को मिला था जो उस समय फैन्स की जुबान पर हर टाइम रहता था।फ़िल्म के सुपरहिट सॉन्ग्स में पार्टी ऑल नाइट, हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में,आज भी पार्टियों में धूम मचाने के लिए काफी है।
इसके अलावा इस फ्लॉप फिल्म का एक डायलॉग जो अक्षय कुमार के साथ बोला गया था, मुझको तो बस पानी निकालना है लोगों को बहुत पसंद आया था और उस समय खूब चर्चा में भी रहा था।
कितने दिनों में तैयार हुआ था पोस्टर?
इस मेगा पोस्टर को बनाने में पूरे 4 महीने का समय लगा था। पोस्टर को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट माइक्रो आर्ट नाम की कंपनी को दिया गया था जिसने अपने काम को बहुत ही बखूबी से निभाया था।इस पोस्टर के द्वारा अक्षय कुमार के फैंस ने अपना प्यार अक्षय कुमार के लिए दिखा दिया था।
भले ही फिल्म की कहानी उतनी दमदार नहीं थी की बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कमाल कर पाती लेकिन फ़िल्म के प्रमोशन की इस खासियत ने फिल्म का नाम वर्ल्ड लेवल पर रोशन कर दिया था।
READ MORE
देहाती लड़के सीज़न 3 रिलीज़ डेट,अमेजॉन मिनी टीवी पर फ्री में।
इस यूट्यूब चैंनल पर रिलीज़ हो रहा है माय गर्ल फ्रेंड इस एन एलियन सीजन 2