Akshay journey from TV stars to Bollywood:आज बात करेंगे 2023 एक्शन थ्रिलर फिल्म “किल”के मुख्य किरदार अमृत के बारे में।अपनी एक्टिंग और एक्शन सीन से सबका दिल जीत लेने वाले अमृत का नाम लक्ष्य लालवानी है।लक्ष्य को पहली बार धर्मा प्रोडक्शन से फिल्म का ऑफर मिला और इन्होनें इस फिल्म में अपनी जी जान लगा दी।”किल” मूवी में लक्ष्य ने एक आर्मी कमांडो का रोल प्ले किया और इनकी एक्टिंग देख कर कोई भी ये नहीं कह सकता कि लक्ष्य की “किल” मूवी डेब्यू फिल्म है।
कौन है लक्ष्य लालवानी –
लक्ष्य को अपने 2023 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म “किल” में देखा होगा और हो सकता है कुछ दर्शकों ने इन्हें पहले भी देखा हो क्योंकि अगर अपने लक्ष्य को पहली बार “किल” फिल्म में देखा है तो आपको बता दें,यह बात सच है कि बड़े पर्दे पर लक्ष्य की “किल” फिल्म से शुरुआत हुई है पर लक्ष्य छोटे पर्दे पर भी काम कर चुके हैं मैं और लोगो का दिल जीत चुके हैं।लक्ष्य का जन्म 1996 में दिल्ली में हुआ था,लक्ष्य ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।यहीं नहीं लक्ष्य ने कुछ समय तक यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी की थी।
महज 18 साल में आये मुंबई –
लक्ष्य दिल्ली के रहने वाले हैं, और 18 साल की उम्र में लक्ष्य ने मुंबई की सड़क पर कदम रख दिया था।लक्ष्य के करियर की शुरुआत मशहूर एमटीवी शो रोडीज़ से हुई थी। लक्ष्य ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनको किसी दोस्त ने रोडीज़ में ऑडिशन देने के लिए बोला और लक्ष्य ने रोडीज़ के लिए ऑडीशन दिया हालांकी लक्ष्य इस शो के लिए कुछ खास सीरियस नहीं थे पर किस्मत से लक्ष्य का सिलेक्शन हो गया।रोडीज़ के बाद लक्ष्य ने कई टीवी शो में सपोर्टिंग रोल किये टीवी शो “पोरस” में मुख्य किरदार की भूमिका निभायी।और 2023 में करण जौहर की फिल्म “किल” में नज़र आये।
छोटे पर्दे से बढ़े परदे का सफर-
लक्ष्य जब रोडीज़ के ऑडिशन के बाद मुंबई आए तो उनके मन में कुछ एक्टर बनने की चाह नहीं थी, लेकिन लक्ष्य कुछ समय के लिए जिम ट्रेनर भी रहे .2015 में एमटीवी शो “वरियर हाई” से इनके करियर की शुरुआत हुई,उसके बाद किस देश में है मेरा दिल,प्यार तूने क्या किया, अधूरी कहानी जैसी टीवी शो में नज़र आये,इसके बाद पोरस शो में उनके कोस्टार ने उन्हें सुझाव दिया कि उनको बॉलीवुड में ट्राई करना चाहिए काफी कुछ फेस करने के बाद लक्ष्य को धर्मा प्रोडक्शन से “किल” फिल्म मिली जिसमें लक्ष्य ने खुद को प्रूफ़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ा और ये फिल्म सफल रही।आपको बता दे जब पहली बार करण जौहर से मिलने के लिए लक्ष्य को जाना था तो उनको यकीन नहीं हुआ कि वे डायरेक्ट करण जौहर से मिलने वाले हैं उन्हें ये भी बता दें कि वे बहुत कंफ्यूज हैं कि क्या पहन के करण जौहर के सामने जाए साथ उन्हें ये भी बताया कि वे एक घंटा पहले मीटिंग के लिए पूछ गए थे उनका कहना था कि मैं ये मौका खोना नहीं चाहता था।
salman khan gun fire attack,सलामन खान गन फायर अटैक