Ajay Devgn Son of Sardaar 2 Secrets update:अनीस बज़्मी की फिल्म नाम जो की दस साल से रुकी हुई थी अब इस फिल्म को 22 नवम्बर को रिलीज़ किया जा रहा है।अजय देवगन इस फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगे क्यों की अजय देवगन अभी व्यस्त है,अपनी आने वाली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के शूटिंग में खबरों की माने तो चंडीगढ़ में सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग शुरू कर दी गयी है।
अजय देवगन काफी खुश हैं अपनी फिल्म सिंघम अगेन के लिए सिंघम अगेन सुपरहिट तो ना हो सकी पर हां एक एवरेज फिल्म जरूर रही है सिंघम अगेन ओवरसीज कलेक्शन की वजह से ही एक सेमी हिट बन सकी पर वही इंडियन बॉक्स ऑफिस में यह एवरेज फिल्म ही रही है। ओवरसीज में अजय देवगन की यह पहली फिल्म है जो हाईएस्ट रही होगी।
pic credit imdb
अजय देवगन को ओवरसीज कलेक्शन का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहिए कि ओवरसीज की वजह से ही यह फिल्में सेमी हिट रही। ओवरसीज में अगर यह फिल्म नहीं चलती तब सिंगम अगेन फ्लॉप फिल्मों की कैटेगरी में शामिल होती। अगर ओवरसीज का कलेक्शन 300 करोड़ का आता तब सिंघम अगेन एक सुपरहिट फिल्म बन सकती थी।
रोहित शेट्टी को अजय देवगन को पुराने डायलॉग के साथ फिल्म में थोड़ा और टाइम देना था तब शायद फिल्म 350 करोड रुपए का आंकड़ा पार कर सकती थी।
जहा सन ऑफ़ सरदार 1 कॉमेडी फिल्म थी फिल्म में बहुत ज्यादा एक्शन नहीं दिखाया गया था पर सन ऑफ़ सरदार 2 में हमें एक्शन देखने को मिलेगा सन ऑफ सरदार टू में अजय देवगन फनी लुक में नहीं दिखाई देंगे सन ऑफ़ सरदार वन सन ऑफ़ सरदार 2 का कंपैरिजन किया जाए तो यह एक बिल्कुल अलग टाइप की फिल्म है।
pic credit instagram
इस बार सन ऑफ़ सरदार टू में अजय देवगन को कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन और सीरियस रोल में दिखाई देने वाले है। सिंघम अगेन के फाइनल वर्डिक्ट आने के बाद ही अजय देवगन पंजाब के चंडीगढ़ में पहुंचे सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए।
दिसंबर के महीने में ही इस फिल्म की शूटिंग को कंप्लीट कर लिया जाएगा और इसे पोस्ट प्रोडक्शन के लिए भेज भी दिया जाएगा अजय देवगन सन ऑफ सरदार 2 और दे दे प्यार दो २ के बाद मार्च 2025 में धमाल 4 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
अजय देवगन की फिल्म रेड २ बनकर तैयार है फरवरी में इसका अजय देवगन को प्रमोशन भी करना है। इन्ही सभी चीज़ो में बीजी होने की वजह से अजय देवगन नाम फिल्म के परमोशनं में शामिल नहीं होंगे वैसे भी नाम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़ादा कमाल नहीं दिखाने वाली है।
read more
जानिये “Kishkindha Kaandam” के ये Hidden Secrets दिमाग हिलाने वाले
Did you know what wonders the original Raid did in Box office how can you comment about Raid 2 or Son of Sardaar 2 without knowing the fact. I don’t think so you will be professional sucessful in this sad to know but by your name your same as the hypocrite star Aamir Khan