मैदान फिल्म पांच साल से बन रही है जब इस फ़िल्म को मेकर ने बनाने का प्लान किया तब उनके दिमाग में एक ही बात थी के इस फिल्म को कम से कम बजट में तैयार करेंगे क्यों के फ़िल्म का सब्जेक्ट ही कुछ इस तरह का था फिल्म की शूटिंग मुंबई के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के सीतापुर डिस्ट्रिक और बंगाल में भी कई जगह पर की गयी थी इस फिल्म की शूटिंग को स्टार्ट करने से पहले अजय देवगन अजमेर शरीफ दरगाह पर भी पहुंचे थे। पर जब ये फिल्म बन ही रही थी के कोरोना आगया और फिल्म बनना रुक गयी फिल्म का बजट ओवर होने लगा फिर धीरे धीरे कोरोना खतम होने लगा तो मुंबई में साइक्लोन की वजह से इस फिल्म का सेट बर्बाद होगया है जिसकी वजह से इस फिल्म का बजट बढ़ाता ही चला गया।
कई बार इस फिल्म को रिलीज़ करने के लिए डेट आयी पर ये हर बार फेल ही रही रिलीज़ होने में
I Hope India Me Jitna Collection Ho Overseas Me Bhi Utna Collection Kare #Maidaan ✅ #AjayDevgn𓃵 Sir Ki Overseas Me Sabse Adhik Kamane Wali Film Ban Jaaye👍#MaidaanInCinemasNow
— MAIDAAN ON 10 APRIL (@AJAYDEVGNKAFANH) April 10, 2024
Book Your Tickets Now ✅
Everybody Support This Movie 👍#MaidaanOnEid https://t.co/MR3MhKqHbO
अजय देवगन की फीस मैदान फिल्म के लिए
अजय देवगन ने अपनी फिल्म मैदान के लिए मेकर से तीस करोड़ रूपये की फीस ली है। फिल्म में जहा पर फुटबाल दिखाना था वो काफी बड़ा स्टेडियम था और इस स्टेडियम में कुछ न कुछ होता ही जा रहा था कभी उसका सेट उड़ जाता था कभी लम्बी बारिश तो कभी कुछ मतलब के एक नहीं बहुत सी प्रॉब्लम इस फिल्म को झेलना पड़ी।
प्रियमणि ने कितनी फीस चार्ज की मैदान फिल्म के लिए
मैदान फिल्म के लिए प्रिया ने लगभग दो करोड़ रूपये की फीस को चार्ज किया है। जितना ही इस फिल्म को लो बजट में बनाने की कोशिश की जा रही थी
उतना ही ये फिल्म का बजट बढ़ता ही जा रहा था।
गजराज राओ ने कितनी फीस वसूली मैदान फिल्म के लिए
गजराज राओ ने अस्सी करोड़ की फीस ली है इस फिल्म के लिए फिल्म में ये एक निगेटिव करेक्टर में हमें देखने को मिलेंगे फिल्म की प्रजेंटशन को देख कर लग रहा है के फिल्म में कुछ न कुछ ऐसा होगा ही जो दिल को छू लेगा।
इम्तिआज अली ने अपना ओपीनियन किया साफ, बोले करीना के अलावा कोई और कर ही नहीं सकता जब वी मेट