Raid 2 Advance Booking: शुरू हुई रेड 2 की एडवांस बुकिंग, जानें क्या है हिसाब-किताब

Published: Sun Apr, 2025 11:12 AM IST
Ajay Devgan Raid 2 Advance Booking

Follow Us On

रेड 2 के बुक माई शो पर शानदार प्रदर्शन से अब लगता है कि अजय देवगन भी चाहें तो इस फिल्म को हिट होने से रोक नहीं सकते। रेड 2 अजय देवगन की 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म “रेड” की सीक्वल है। आइए जानते हैं कैसी चल रही है रेड 2 की एडवांस बुकिंग।

रेड 2 एडवांस बुकिंग अपडेट

फिल्म को रिलीज़ होने में अभी कुछ ही दिन बाकी हैं और इसकी एडवांस बुकिंग को मेकर्स की ओर से खोल दिया गया है। मुझे लग रहा था कि शायद अन्य फिल्मों की तरह इसकी एडवांस बुकिंग भी लेट की जाने वाली है पर ऐसा नहीं हुआ। एडवांस बुकिंग के जल्दी खोले जाने से एक बात तो तय है कि फिल्म के मेकर्स को अपनी फिल्म पर पूरा आत्मविश्वास है कि यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी।

अजय देवगन की फिल्म “रेड” जब रिलीज़ हुई थी तो ऐसा कोई नहीं था जिसने इसे पसंद न किया हो।आज भी जब यह फिल्म टीवी पर आती है तो इसे सबसे ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाता है। जहाँ सौरभ शुक्ला ने अपने परफॉर्मेंस के बल पर “रेड” में जान डाली थी वहीं अब रितेश देशमुख भी कुछ-कुछ उसी तरह के किरदार में नज़र आने वाले हैं।

Ajay Devgan Raid 2 Advance Booking

बुक माई शो इंट्रेस्ट की बात

अगर बुक माई शो के इंट्रेस्ट की बात की जाए तो अभी रेड 2 ने 1 लाख 80 हज़ार का आँकड़ा पार कर लिया है। यह इंट्रेस्ट कोई आम इंट्रेस्ट नहीं, बल्कि एक बड़ा नंबर माना जा सकता है। दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में रेड 2 की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी गई है। फ़िल्मीड्रिप की टीम को ऐसा लग रहा है कि रेड 2 “छावा” के बाद एक सुपर-डुपर हिट फिल्म की श्रेणी में आने वाली है।

Red 2 Book My Sho Intrest

“सिकंदर”, “जाट”, “केसरी” इन तीनों फिल्मों ने कमाई तो की पर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। किसी को ये फिल्में अच्छी लगीं तो किसी को नहीं। पर रेड 2 ऐसी लग रही है कि यह हर वर्ग के दर्शकों को लुभाने का काम करेगी।

Ajay Devgan Raid 2 Advance Booking

“जाट” को तो फिर भी हिट कहा जा सकता है लेकिन सलमान की फिल्म “सिकंदर” और “केसरी” उस तरह से परफॉर्म नहीं कर पाईं जिस तरह की इनसे उम्मीदें थीं। पर अब लगता है कि रेड 2 मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के मालिकों की जेब भरने में कामयाब रहेगी।

IMDb पर रेड 2 तीसरे पायदान पर दिखाई दे रही है। पहले नंबर पर “रैट्रो” और दूसरे पर “भूल चूक माफ” है।

रेड 2 की रनिंग टाइम कितनी है?

रेड 2 की रनिंग टाइम 2 घंटे 30 मिनट है। इसे सेंसर बोर्ड की ओर से UA सर्टिफिकेट मिला है। इसी शुक्रवार इमरान हाशमी की फिल्म “ग्राउंड जीरो” रिलीज़ हुई और कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी। अब बस इंतज़ार है रेड 2 के अच्छे रिव्यू का। अगर इसके रिव्यू अच्छे आते हैं तो इसे रोक पाना मुश्किल होगा।

फिल्म की सफलता स्क्रीन काउंट पर भी निर्भर करती है। अब देखना यह है कि रेड 2 को कितने स्क्रीन मिलेंगे। इसे कम से कम 3000 स्क्रीन तो मिलने ही चाहिए। अजय देवगन रेड 2 में “दृश्यम” “मैदान” और “शैतान” जैसे सिंपल लुक में नज़र आएँगे।

रेड 2 का बजट

फिल्म के मेकर्स की तारीफ़ करनी होगी कि उन्होंने रेड 2 का बजट बढ़ने नहीं दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका बजट सिर्फ 48 करोड़ रुपये है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने रेड 2 के लिए सिर्फ 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। जबकि अजय ने “RRR” के छोटे से रोल के लिए 35 करोड़ और “सिंगम अगेन” के लिए 60 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।

रेड 2 के प्रोडक्शन हाउस “टी-सीरीज़” और “पैनोरमा” हैं। इन दोनों ने इस प्रोजेक्ट को कम बजट में बनाकर तैयार किया है जिसे देख ऐसा लग रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत टाइट होगी। अगर राइटिंग अच्छी हो तो फिल्म का बजट कम हो या ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।

ABP न्यूज़ के मुताबिक फिल्म का बजट 48 करोड़ रुपये ही है। अब देखना यह है कि एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में कितना पैसा खर्च किया जा रहा है। वैसे फिल्म के प्रमोशन पर भी बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Resident Playbook Episode 5 Release Date:भारत सहित 14 देशों में टॉप 10 में शामिल शो का क्या नहीं आएगा अगला सीजन

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read