Ajay Devgan and Anil Kapoor Collaboration

Ajay Devgan and Anil Kapoor Collaboration

अजय देवगन की धमाकेदार सीक्वेल होने वाला है अजय vs अनिल

अजय देवगन की फिल्म देदे प्यार दे जो 2019 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में डायरेक्टर आकिव अली का निर्देशन देखने को मिला था जिसे 50 करोड़ के बजट में बनाया था और इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 143 करोड़ का कारोबार किया था फिल्म कि कामयाबी को देखते हुए इसके सीक्वेल पार्ट को बनाने कि योजना मेकर्स ने बना ली है और इसके सीक्वेल के पीछे फिल्म कि कहानी भी है जिसका एन्ड भी ऐसे हुआ था कि फिल्म का आगे का पार्ट वही से शुरू किया जायेगा


पिछली दे दे प्यार दे फिल्म को जिन लोगों ने देखा है उन्हें ये बखूबी पता है कि इस फिल्म का गला पार्ट आना ही था क्यूंकि कहानी को इस तरह से लिखा गया था। जहाँ से पिछली फिल्म कि कहानी खत्म हुई थी पार्ट 2 कि कहानी वही से आगे बढ़ती हुई दिखाई देगी।

अजय देवगन कि इस आने वाली फिल्म से जुड़ी जो भी बातें सामने आयी थी उसमे एक और अपडेट जुड़ चुकी है और वो है इस रोमांस से भरी हुई कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन के साथ साथ अनिल कपूर भी अपने अभिनय का जादू चलाने के लिए तैयार है कॉमेडी फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए बेहतरीन कलाकार अनिल कपूर भी देदे प्यार दे की टीम में शामिल होने के लिए तैयार है।

दे दे प्यार दे 2 आखिर क्यों होने वाली है अजय vs अनिल –

अजय देवगन की पहले आचुकी फिल्म दे दे प्यार दे 2 के लिए अनिल कपूर का नाम सामने आते ही लोगों के दिलों की धड़कन और भी जादा तेज़ हो गयी है क्यूंकि इस फिल्म में अनिल कपूर को जिस रोल के लिए लिया गया है वो काफी धमाकेदार होने वाला है। फिल्म की लीड फीमेल करैक्टर रकुल प्रीत सिंह जो अजय देवगन की दूसरी पत्नी दिखाई गयी है, ये दोनों अपनी फैमिली से छुप कर शादी कर लेते है पिछली कहानी जहाँ तक पहुंची है उसमे सिर्फ अजय देवगन की पत्नी के रोल में दिखाई गयी तब्बू सहित फैमिली के दो बच्चों के रिएक्शन को दिखाया गया है लेकिन दे दे प्यार दे के सीक्वेल पार्ट में अब हीरोइन (रकुल प्रीत सिंह)की फैमिली का रिएशन दिखाया जायेगा और इसी लिए ये फिल्म और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो रही है।

अनिल कपूर अजय देवगन के अपोजिट रोल में नज़र आएंगे –

आने वाली अजय देवगन की इस सीक्वेल फिल्म में अनिल vs अजय होने के पीछे की वजह यही है क्यूंकि फिल्म में अब हीरोइन की फैमिली का सामना होगा हीरोइन के दुगनी ऐज वाले पति से जिससे अपनी फैमिली से छुपकर शादी की होती है रकुल प्रीत सिंह ने और रकुल के पिता के रोल में नज़र आएंगे अनिल कपूर यही वजह है की आने वाला सीक्वेल पार्ट पूरी तरह से अनिल vs अजय होने वाला है और इसके लिए फैन्स पूरी तरह से बेकरार है के जल्द अजय और अनिल के बीच की तकरार देखने को मिले।

दे दे प्यार दे 2रिलीज डेट, कास्ट एंड क्रू –

अजय देवगन की इस फिल्म की मज़ेदार स्क्रिप्ट,जिसमें आपको कॉमेडी का तड़का मिलने वाला है लव रंजन और तरुण जेन ने तैयार की है और इस फिल्म को अंशुल शर्मा ने अपने डायरेक्शन में बनाया है। अजय देवगन की दे दे प्यार दे के सीक्वेल पार्ट की रिलीज की बात करें अगर तो ये फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कास्ट टीम में आपको अजय देवगन, अनिल कपूर, रकुल प्रीत सिंह, तब्बो, अर्जुन पांचाल आदि बेहतरीन कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा।

सिंघम अगेन और रेड 2 के बाद दे दे प्यार दे 2 की शूटिंग करेंगे अजय देवगन –

अजय देवगन खुद अपनी 2025 की अपकमिंग मूवी के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड है अपने एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने बताया की दे दे प्यार दे 2 फैन्स के साथ साथ उनके लिए भी मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसमें काम करना उनके लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है और अजय देवगन ने खुद इस बात को रिवेल किया है कि सिंघम अगेन और रेड 2 कि शूटिंग के बाद अजय देवगन जल्द ही देदे प्यार दे 2 की शूटिंग ग करेंगे और इस फिल्म को 1 मई 2025 को रिलीज कर दिया जायेगा।

Is Akshay Kumar career dark now?

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment