विश्व सुंदरी की वो फिल्म जिसमें 200 किलो सोने के जेवर पहने थे”

Published: Sat Jun, 2025 8:59 PM IST
Aishwarya Rai Jodhaa Akbar 200 kg Gold Jewelry

Follow Us On

यह बात तो हम सब जानते हैं कि अपनी-अपनी फिल्म को सक्सेसफुल बनाने के लिए मेकर्स हर तरह की कोशिशे करते है, करोड़ों की लागत में बनी फिल्मों में बे इफरात पैसा फिल्मों के सेट्स और कपड़ो पर भी लगा दिया जाता है। अगर आप दीपिका पादुकोण के फैन है तो आपको याद होगा कि उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म रामलीला इस फिल्म में उन्होंने यूनीकनेस बनाने के लिए 30 किलो वजन वाला लहंगा पहना था ताकि लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया जा सके।

आज इस आर्टिकल में हम ऐसी ही एक और फिल्म के बारे में जानेंगे जिसमें फिल्म की हीरोइन ने 200 किलो वजन के सोने के गहने पहने थे। दरअसल बात जब किसी ऐसी फिल्म की होती है जो भारतीय इतिहास से जुड़ी हूई हो तो मेकर्स हर एक एंगल से परफेक्शन चाहते है यही वजह है कि फिल्मों के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं।

Aishwarya Rai Bacchan

50 गार्ड की सिक्योरिटी में बनी फिल्म:

साल 2008 में ऐश्वर्या राय बच्चन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें उनका साथ निभाया था रितिक रोशन ने, 3 घंटा 33 मिनट के रनिंग टाइम वाली फिल्म जिसका नाम “जोधा अकबर” है,वह फिल्म थी जिस्म फिल्म की हीरोइन ऐश्वर्या राय बच्चन ने पूरे 200 किलो वजन के सोने के गहने पहने थे। इस सबकी सेफ्टी के लिए पूरे 50 गार्ड हर समय तैनात रहते थे। फिल्म के अगर टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो इसने दुनिया भर में 106.68 करोड़ का कारोबार किया था।

अगर इंडियन बॉक्स ऑफिस के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो 55.91 करोड़ रहा था। यह फिल्म सेमी हिट साबित हुई थी। 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन ने महारानी जोधा का रोल प्ले किया था। उनके इस रोल को वास्तविकता देने के लिए मेकर्स ने उन्हें आर्टिफिशियल ज़ेवर न पहनाकर असली ज़ेवर पहनाये थे।

70 कारीगरों के द्वारा बनाए गए थे ज़ेवर:

जोधा अकबर फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के द्वारा पहने गए 200 किलो के सोने के ज़ेवर को बनाने के लिए 70 कारीगरों ने मिलकर काम किया था। सोने के अलावा इन जेवरों में बेशकीमती मोती और दूसरे कीमती मेटल्स का भी इस्तेमाल किया गया था। फिल्म रिलीज के बाद उनके गहनों की जमकर तारीफ हुई थी और मार्केट में भी उस डिजाइन के जेवर अवेलेबल कर दिए गए थे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Zindagi Zindabad Punjabi Film: KableOne OTT पर रिलीज, देती है प्रेरक संदेश”

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read