Ahan Pandey Ka Viral Scorpion Eating Video: अहान पांडे का वायरल वीडियो, बिच्छू खाने पर भड़के नेटिजन्स

Ahan Pandey Ka Viral Scorpion Eating Video

Ahan Pandey Ka Viral Scorpion Eating Video: बॉलीवुड की चकाचौंध वाली दुनिया में अक्सर सितारे अपने अजीबोगरीब कारनामों से सुर्खियां बटोरते हैं, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। उभरते हुए अभिनेता अहान पांडे, जो ‘सैयारा‘ फिल्म से चर्चा में आए थे, इन्होने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे एक जीवित बिच्छू को खाते नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और इसे नेटिजन्स की तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। खासकर लोग उनकी पंडित जाति को लेकर सवाल उठा रहे हैं कहते हुए कि ‘पंडित होकर ऐसी हरकत शोभा नहीं देती’ आइए इस पूरे मामले पर एक नजर डालते हैं।

कौन हैं अहान पांडे

अहान पांडे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे हैं और अनन्या पांडे के चचेरे भाई। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे किसी विदेशी जगह पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अहान एक स्ट्रीट फूड स्टॉल पर जाते हैं, जहां विभिन्न प्रकार के कीड़ों और जीवों को तला हुआ परोसा जा रहा है।

वे हंसते हुए एक बिच्छू को उठाते हैं और उसे मुंह में डालकर चबा जाते हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने इसे ‘एडवेंचर फूड’ बताया और अपने फैंस से राय मांगी। लेकिन यह ‘एडवेंचर’ उनके लिए मुसीबत बन गया।

वीडियो वायरल होने के बाद गिरी गाज:

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हंगामा मच गया। हजारों यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, “पंडित होकर बिच्छू खा रहे हो? हिंदू धर्म में ब्राह्मणों को शाकाहारी रहना चाहिए, यह क्या तमाशा है?” एक अन्य ने कहा “सैयारा वाले अहान, अब बिच्छू खाकर फेमस होना चाहते हो? संस्कृति का अपमान है यह”

कई लोगों ने इसे जानवरों के प्रति क्रूरता बताया, जबकि कुछ ने इसे सस्ती पब्लिसिटी का हथकंडा करार दिया। पंडित समुदाय से जुड़े लोगों ने विशेष रूप से नाराजगी जताई, क्योंकि ब्राह्मण परंपरा में मांसाहार, खासकर ऐसे जीवों का सेवन, वर्जित माना जाता है। कुछ ने तो अहान को ‘फेक पंडित’ तक कह डाला।

भारत की संस्कृति का मज़ाक:

अहान जैसे युवा कलाकार अक्सर वेस्टर्न कल्चर से प्रभावित होकर ऐसे प्रयोग करते हैं, लेकिन भारतीय समाज में सांस्कृतिक मान्यताएं अभी भी गहरी जड़ें जमाए हुए हैं। अहान की फैमिली बैकग्राउंड को देखें तो चंकी पांडे खुद एक ब्राह्मण परिवार से आते हैं, और अनन्या पांडे भी सोशल मीडिया पर अपनी धार्मिक आस्था जाहिर करती रहती हैं। ऐसे में अहान का यह कदम परिवार के लिए भी खराब साबित हो सकता है।

अहान ने वीडियो पर क्या कहा

अहान ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके कुछ फैंस उनका बचाव कर रहे हैं। वे कहते हैं कि यह सिर्फ एक मजाकिया वीडियो था और इसमें कोई धार्मिक अपमान नहीं है।

गुस्से में हैं फैंस

अहान पांडे का यह वीडियो एक सबक है कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई हर चीज पर नजर रखनी चाहिए। क्या यह उनकी फिल्मी करियर को प्रभावित करेगा? इ तो समय ही बताएगा। फिलहाल, नेटिजन्स का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। अगर अहान माफी मांगें तो शायद मामला शांत हो जाए।

READ MORE

Sunil Grover Heartattack: 45 की उम्र में तीन हार्ट ब्लॉकेज करानी पड़ी चार बार बाइपास सर्जरी

Gummy Second Pregnancy: जो जंग सुक और गम्मी अपने दूसरे बच्चे के बनेंगे पेरेंट्स, 4 साल पहले बेटी का हुआ था जन्म

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now