बॉलीवुड में जहां एक तरफ एक्शन और हॉरर फिल्मों का क्रेज है वहीं दूसरी तरफ रोमांटिक फिल्मों की भी अच्छी खासी ऑडियंस है। आज 18 जुलाई को रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म “सैय्यारा” ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है। फिल्म देखने वाले दर्शकों से फिल्म को लेकर सकारात्मक रिव्यू मिल रहे है। वहीं निर्देशक मधुर भंडारकर भी फिल्म सैय्यारा की तारीफ किए बिना नहीं रहे पाए।
मधुर भंडारकर ने की फिल्म की तारीफ:
18 जुलाई शुक्रवार के दिन अहान पांडे और अनीत पडडा की फिल्म सैय्यारा सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। दर्शकों से फिल्म को जमकर तारीफ मिल रही है और अब ट्रैफिक और फैशन जैसी फिल्मों के मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी इस रोमांटसी ड्रामा की जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने x अकाउंट पर सैय्यारा के लिए लिखा “सैय्यारा ने नए कलाकारों को लॉन्च करने के हर मिथक को तोड़ दिया है” इसके साथ उन्होंने नये कलाकार अहान पांडे और अनीत पडडा की तारीफ में लिखा “कोई बड़ा नाम नहीं, कोई बड़ा पीआर नहीं, सिर्फ नई प्रतिभा और निडर कहानी”।
हिंदी सिनेमा के लिए आया रोमांच का समय:
सैय्यारा की तारीफ में मधुर भंडारकर आगे कहते “सितारों से भरे उद्योग में, सैय्यारा ने साबित कर दिया कि दर्शक अप्रत्याशित के लिए तैयार हैं”।
“एक साहसिक अनुस्मारक: यह इस बारे में नहीं है कि आप किसे जानते हैं, यह इस बारे में है कि आप क्या लेकर आते हैं। हिंदी सिनेमा के लिए रोमांचक समय”।
साथ ही उन्होंने वाईआरएफ, मोहित सूरी और टीम को भी मुबारकबाद दी
पहली ही फिल्म से अहान और अनीत ने जीता दिल:
चंकी पांडे के भतीजे अहान पाण्डेय और अनीत पडडा की सैय्यारा फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री हुई है। जहां इस साल कई नए सितारे दर्शकों का दिल जीतने में असमर्थ रहे है वहीं दूसरी तरफ अहान और अनीत की जबरदस्त एक्टिंग ने रिलीज के पहले ही दिन दिल जीत लिया। उन्हें इस फिल्म के लिए खूब सराहना मिल रही वहीं फिल्म की कहानी की भी जमकर तारीफ हो रही है जिसमें प्यार,दर्द और रोमांस का जब्तरदार मिश्रण देखने को मिल रहा है।
READ MORE
Nikita Roy Movie Review Hindi: क्या सुपरनैचरल जैसा कुछ है जानने के लिए देखे निकिता रॉय ?
रणबीर सिंह की फिल्म में हुई इस साउथ एक्ट्रेस की एंट्री साथ में बॉबी देओल भी होंगे शामिल