Agra movie review in hindi:अगर आपकी भी आयु है 18 साल तो आप ‘आगरा‘ फिल्म को देख सकते हैं फिल्म में एक ऐसे लड़के (मोहित अग्रवाल) कहानी को दिखाया गया है जो मानसिक रूप से एक बीमारी से जूझ रहा है जिसके कारण वह लड़का जिस लड़की को भी देखता है उसका मन संबंध बनाने का करने लगता है। इस मूवी की देखते वख्त आपको बी.ए.पास फिल्म की याद आ सकती है, हालांकि यह फिल्म विवाद के चलते अभी तक इंडिया में रिलीज नहीं की गई है।
कलाकार- मोहित अग्रवाल,रूहानी शर्मा,प्रियंका बॉस, अंचल गोस्वामी,सोनाली झा,विभा चिब्भर,रोहित रॉय, राजेश अग्रवाल।
डायरेक्टर- कानू बहल।
प्रोडक्शन- सारेगामा इंडिया प्राइवेटलिमिटेड ।
भाषा- हिंदी।
कहानी- फिल्म की कहानी गुरु नाम के लड़के से शुरू होती है जिसका ऑलरेडी माया नाम की लड़की के साथ ब्रेकअप हो चुका है जिसके कारण उसे सुबह-शाम माया ही नजर आती है और इसी तरह एक सुबह जब वह उठता है तो सामने उसे माया दिखती है और वह उसके साथ संभोग करने लग जाता है हालांकि अगले ही सीन में हमें यह पता चलता है कि वह माया नहीं बल्कि एक चूहा है
जिसे देखकर समझ में आता है कि माया के प्रति गुरु का एडिक्शन काफी बढ़ चुका है और चरम सीमा पर पहुंच गया है। गुरु के मां-बाप उसे डॉक्टर के पास भी ले जाते हैं लेकिन उसका भी कोई खास फायदा नहीं होता गुरु के पिताजी दो शादी ऑलरेडी कर चुके होते हैं और तीसरी शादी के सपने भी सजा रहे होते हैं।
फिल्म में गुरु की एक सिस्टर भी होती है जो कि डॉक्टर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही होती है हालांकि घरवालों से गुरु की जरा भी नहीं बनती और वह एक फैसला करता है कि वह शादी करेगा और अपने मकान के ऊपर थर्ड फ्लोर बनाएगा, हालांकि अगले ही सीन में हमें यह पता चलता है
PIC CREDIT BY IMDB
कि गुरु का बाप अपनी सारी प्रॉपर्टी तीसरी शादी करने वाली औरत के नाम पर करने का सोच रहा है। लेकिन बाद में जब सभी घर वाले उसके पिताजी से सवाल करते हैं तो उसके पिताजी जवाब में कहते हैं कि उनके क्लीनिक बंद पड़ा है जिसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत है इस कारण उन्होंने अमीर महिला को अपने जाल में फसाया था
जिसके कारण उनका क्लीनिक फिर से खुल सके। इसी तरह कहानी आगे बढ़ती रहती है और इसमें कई सारे ट्विस्ट और देखने को मिलते रहते हैं। क्या गुरु की गंदी लत फिल्म खत्म होते होते छूट पाती है या नहीं यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जो की एप्पल टीवी पर हिंदी में उपलब्ध है।
#RuhaniSharma Circulating Videos is From #Agra Movie scene pic.twitter.com/a2upmuhfMg
— Movie Threat (@MovieThreat) August 18, 2024
नेगेटिव पॉइंट- फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स की बात करें तो इसमें स्टोरी बिल्ड अप नहीं हो पाती और एक ही सब्जेक्ट के इर्द-गिर्द पूरी फिल्म घूमती रहती है। फिल्म के मेकर्स ने पूरी तरह से कामुकता पर फोकस किया है, इसमें बहुत सारे ऐसे दृश्य भी डाले गए हैं जो की हमारे समाज के लिए काफी भयानक है जिन्हें ए रेटेड की केटेगरी से भी ऊपर माने जा सकता है।
यह फिल्म क्यों देखें- फिल्म में देखने लायक तो कुछ ज्यादा है नहीं क्योंकि इसमें स्टोरी के नाम पर भर भर के कामुकता पर फोकस किया गया है ना तो अच्छी डायलॉग राइटिंग है और ना ही अच्छे से स्टोरी बिल्ड अप हो पाती है हालांकि यह फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में आती है जिसके कारण हम इससे ज्यादा उम्मीदें भी नहीं लगा सकते। फिल्म में भर भर के एडल्ट सीन है जिसके कारण आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं।
रूहानियत के बाद कनिका मान दिखी फ्लाइट अटेंडेंट सीरीज में हॉट अवतार में।