Agni Movie Review hindi:6 दिसंबर 2024 को एक्सेल इंटरटेनमेंट के द्वारा बनाई गई एक फिल्म रिलीज़ कर दी गयी है जिसका नाम अग्नि है,फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है राहुल ढोलकिया ने और फिल्म की कहानी भी राहुल ढोलकिया और विजय मौर्य के द्वारा लिखी गई है।
इस फ़िल्म का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर किया गया है जिसमें मुख्य भूमिका में प्रतीक गांधी,दिव्येंद शर्मा,जितेंद्र जोशी,साईं ताम्हानकर,सैयामी खैर,उदित अरोड़ा,कबीर शाह,हितेश चौहान जैसे बेहतरीन कलाकारों कि एक्टिंग देखने को मिलेगी।
अग्नि फिल्म के कलाकार देवयेंदु शर्मा ott के वो कलाकार है जिन्हें दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। इनकी कोई भी फिल्म या वेब सीरीज आती है तो फैन्स को इस बात का यकीन होता है कि कंटेंट 100% बेस्ट होगा। और कुछ इसी तरह इस फिल्म का कंटेंट बनाया भी गया है।
फिल्म का जो कांसेप्ट है एकदम यूनिक है। इससे पहले आपको इस कॉन्सेप्ट पर बनी कोई भी इतनी अच्छी फिल्म नहीं मिलेगी जिसमें रियल हीरोज को इस तरह से प्रेजेंट किया गया हो।
आईए जानते हैं फिल्म की कहानी के बारे में कैसी है फिल्म की कहानी क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए।
फिल्म की कहानी-
फिल्म की कहानी मुख्य रूप से दो रियल हीरोज पर बेस्ड है जिसमें से एक तो है दिव्येंदु जो एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में है,अपनी ड्यूटी को बहुत ही ऑनेस्टली पूरा कर रहे हैं और दूसरा है प्रतीक गांधी जो दमकल कर्मचारियों के रोल में है। दोनों के विचार आपस में बिल्कुल भी नहीं मिलते हैं दोनों एक दूसरे के काम की सराहना करते है।
दिव्यांशु को अच्छी तरह से पता है की प्रतीक गांधी का काम जो एक दमकल कर्मचारी हैं पुलिस कर्मियों से ज्यादा चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन उन्हें इतना ज्यादा प्रेज नहीं किया जाता है जितना वह डिजर्व करते हैं।
फिल्म की कहानी आपको मुंबई शहर में हो रहे एक के बाद एक फायर एक्सीडेंट को दिखाती है जिसके पीछे बड़ी-बड़ी बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर्स का घपला साबित करने की कोशिश की जाती है।
लेकिन जब देवयेंदु शर्मा और प्रतीक गांधी मिलकर इस तरह की कई घटनाओं की जांच करते हैं और पूरी रिपोर्ट तैयार करते हैं तो उसके अकॉर्डिंग कुछ और ही असलियत सामने आती है जो आपको पूरी तरह से चौका कर रख देगी।
लगातार एक के बाद एक हो रहे फायर एक्सीडेंट्स के पीछे आखिर किसका हाथ है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जो आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।
फ़िल्म की कोनक्टिविटी स्ट्रेंथ –
फ़िल्म में आपको एक स्ट्रांग इंगेजिंग पावर देखने को मिलेगा क्योंकि फिल्म की कहानी प्रोफेशनल के साथ-साथ एक फैमिली ड्रामा को भी रिप्रेजेंट करती है जिससे आप पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे। जिस तरह से देवयेंदु अपने बेटे के सामने खुद को प्रेजेंट करने की कोशिश करते हैं वह एक पिता को बहुत पसंद आने वाला है।
फ़िल्म के कुछ माईनस पॉइंट –
वैसे तो फिल्म का प्रोडक्शन बहुत ही अच्छा किया गया है चाहे वो फिल्म का कॉन्सेप्ट हो या फिर फिल्म की कहानी लेकिन उसके साथ ही आपको एक दो छोटी छोटी कमियां फिल्म में नज़र आएंगी जैसे- फिल्म की कहानी रियल स्टोरी पर बेस्ट दिखाई गई है लेकिन आगे जाते-जाते आपको वह फिल्मी ही लगने लगेगी, उसमें रियलिटी प्रेजेंट करने वाले फैक्टरपूरी तरह से गुम हो जाते है।
दूसरा अगर बात करें फिल्म के स्क्रीनप्ले की तो उसमें आपको कमी महसूस होगी फिल्म के सीन्स को इतनी ज्यादा स्ट्रांग्ली नहीं रिप्रेजेंट किया गया है जितना होना चाहिए था स्पेशली फायर वाले सीन उस लेवल का थ्रिलर रिप्रेजेंट करने में नाकामयाब रहते हैं।
निष्कर्ष:कुल मिलाकर एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें मौजूद छोटी-छोटी कर्मियों को नजर अंदाज करके उसमें दिखाए गए स्ट्रॉन्ग पॉइंट को आप इंजॉय कर सकते हैं जो आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस देंगे।फ़िल्म को मेरी तरफ से दिए जाते हैं 5 में से 3 स्टार।
READ MORE
Thukra ke mera pyar: प्यार-मोहब्बत धोखा और बदला, 24 साल पहले बनी इसी तरह की 2 सुपरहिट फ़िल्में